Samachar Nama
×

Gaziabad गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुधरी
 

Gaziabad गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुधरी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था कर दी गई है. प्लटेफॉर्म पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही एक अधिकारी सफाई व्यवस्था की निगरानी भी कर रहे. प्रवेश द्वार पर आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से 200 ट्रेन ठहरकर चलती हैं. स्टेशन पर छह प्लेटफार्म हैं. रोजाना एक लाख यात्री यहां से विभिन्न ट्रेनों में अप-डाउन करते हैं. विभागीय अधिकारियों की मानें तो एक समय में करीब 20 हजार यात्री स्टेशन पर मौजूद रहते हैं. यात्रियों की भीड़ के आगे साफ-सफाई एक बड़ी चुनौती है. स्टेशन पर वैसे तो साफ सफाई लगतार होती रहती है, लेकिन कुछ ऐसी जगह हैं यहां सफाई कर्मचारी ध्यान नहीं देते. प्लटेफॉर्म पर बैठने के लिए लगाई गई बेंच के किनारे गंदगी पड़ी रहती है, लेकिन इसे साफ करने वाला कोई नहीं होता. कई बार तो प्लटेफॉर्म पर बनी नालियों तक में कूड़ा फेंक दिया जाता है. इससे काफी परेशानी होती है. नालियों से जाली लगी होने के कारण सफाई कर्मचारियों को भी परेशानी होती है. खबर का असर हुआ और रेलवे अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया. इसके बाद सभी प्लटेफॉर्म के एक-एक कोने को साफ कराने का काम शुरू कराया. जिन नालियों में कूड़ा फंसा था वह भी अब साफ है. ठंडे पानी के लिए आरओ को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया. इसके साथ ही स्टेशन पर प्रवेश करने वाली एंट्री प्वाइंट पर जाम मुक्त कराने के लिए आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया.
उद्घोषणा के जरिए भी कराया जा रहा अवगत

स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी के मुताबिक यात्रियों को कूड़ा न फैलाने के लिए लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है. इसके जरिए लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि वह कूड़ा कूड़ेदान में फेंके. कूड़ेदान से बाहर कूड़ा फैलाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए
प्लेटफार्म पर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं, जो कर्मचारी ड्यूटी पर हैं उनसे अधिकारी उनकी ड्यूटी के फोटो भी व्हाट्सएप पर मांग रहे हैं, ताकि पता लग सके ही कर्मचारियों ने अपने समय में सफाई की थी या नहीं . ऐसे में अगली शिफ्ट वाले कर्मचारी पिछले कर्मचारियों पर सफाई न करने का आरोप न लगा सके.


गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story