Samachar Nama
×

Gaziabad दुकान में घुसकर व्यापारी की गोली मारकर हत्या, हत्या करने के बाद बदमाशों ने बीच सड़क पर फायारिंग की
 

Varanasi  गोली लगने से घायल हुए क्रिकेट कोच की गई जान


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मुरादनगर थाना क्षेत्र की रेलवे रोड पर दो नकाबपोश बदमाशों में  दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी छाती और सिर में गोली लगी है. सूचना पर डीसीपी ग्रामीण भारी फोर्स के साथ पहुंचे. दिनदहाड़े हुई घटना के विरोध में व्यापारियों में गुस्सा है. उन्होंने बाजार बंद कर दिया है.

हत्या करने वाले बदमाश बुलेट पर सवार होकर एक आए थे. एक बदमाश बुलेट पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरे बदमाश ने दुकान में जाकर गोली मारी थी. हत्या करने के बाद बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की.
दिल्ली मेरठ मार्ग पर रेलवे रोड पुलिस चौकी के पास 45 वर्षीय मुकेश गोयल अपनी पत्नी अंवतिका गुप्ता,पुत्री रिया गुप्ता और पुत्र अनिमेष गुप्ता के साथ रहते थे. उनकी घर पर ही दुकान है.  सुबह 855 बजे उन्होंने अपनी दुकान खोली. साफ सफाई करने के बाद वह काउंटर के पास पड़ी कुर्सी पर बैठ गए. सुबह 910 बजे उनकी दुकान के बाहर एक बुलेट आकर रुकी. बुलेट पर दो युवक सवार थे और उन्हें मुंह पर नकाब पहन रखा था.
एक युवक बुलेट से उतरकर दुकान के अंदर गया और मुकेश गोयल पर तीन राउंड फायरिंग की. दो गोली मुकेश गोयल के सिर पर जा लगी,जबकि एक गोली मिस हो गई. गोली लगते ही मुकेश लहूलुहान होकर कुर्सी से नीचे गिर गए. वहां पर मौजूद लोगों ने तुरन्त ही उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए ,लेकिन हालात गंभीर होने पर गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया. गाजियाबाद ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.


गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story