Samachar Nama
×

Gaziabad फेस्टिवल में बॉलीवुड हस्तियों ने की शिरकत
 

Gaziabad फेस्टिवल में बॉलीवुड हस्तियों ने की शिरकत


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  डासना स्थित आईएमएस इंस्टीट्यूट में चल रहा तीसरा दो दिवसीय काशी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स संपन्न हो गया कार्यक्रम में 50 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित किया गया, जिनमें से अलग अलग श्रेणी की विजेता फिल्मों को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जरीना वहाब, तनसीम अली, यशपाल शर्मा, दीक्षा धामी और प्रो. रमेश चंद गौर मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम के दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड जरीना वहाब को दिया गया यशपाल शर्मा को फेम अवार्ड, एनएसडी डायरेक्टर रमेश सी गौर को एक्सीलेंस अवार्ड, लोहिया ग्लोबल चेयरमैन विनीत कुमार, आईएमएस निदेशक राकेश छारिया और निलेश शर्मा को प्रेस्टिजियस अवॉर्ड से नवाजा गया इसके अलावा अप्रिशिएशन पुरस्कार अभिनेता गोविंद पांडे, अभिनेत्री तनसीम अली एवं दीक्षा धामी को दिया गया वहीं, नेहा मल्होत्रा को बडिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया महासचिव राकेश छारिया ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य देश-विदेश के फिल्म से जुड़े अनुभवी और उभरते फिल्म निर्माताओं को उनकी सृजनात्मक दृष्टिकोण का प्रदर्शन करना है इस अवसर पर निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह, विनयशील चतुर्वेदी, प्रेरणा अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

कामधेनु स्वदेशी केंद्र का शुभारंभ
इंदिरापुरम के अहिंसाखंड-एक स्थित जयपुरिया सनराइज प्लाजा में  दीनदयाल कामधेनु स्वदेशी केंद्र द्वारा पंचगव्य पदार्थों के केंद्र का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रोहित ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी आम जनमानस गौ-संवर्धन में अपने सहयोग देना चाहते हैं परंतु कर नहीं पाते आप ऐसे सभी पंचगव्य के उत्पादों का अपने घर में उपयोग कर गौ-संवर्धन में सहयोग कर सकते हैं इस अवसर पर गाजियाबाद विभाग कार्यवाह देवेंद्र प्रताप, हरनंदी महानगरसह-संघचालक जितेंद्र, कार्यवाह आशीष आदि मौजूद रहे

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story