Samachar Nama
×

Gaya  शहर के कई मोहल्लों में जल संकट, खरीदना मजबूरी

Jodhpur शहर में बुधवार से फिर सुचारू होगी पेयजल आपूर्ति

बिहार न्यूज़ डेस्क  गर्मी के परवान चढ़ते ही शहर के रमना दलित दलित टोला सहित कई मोहल्लों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. तेज गर्मी के बीच पानी की समस्या से परेशान रहवासी किसी प्रकार दूसरे स्थान से पानी लाने या खरीदकर पीने को मजबूर हैं.  में जल संकट गहराने से चिंतित मोहल्लावासियों ने डीएम को आवेदन देकर समस्या दूर कराने की गुहार लगाई है.

लेयर नीचे जाने से पम्प काम करना किया बंद वार्ड संख्या 22 रमना दलित टोला में करीब 60 से 70 घरों के पेयजल की आपूर्ति पितमहेश्वर नदी में पम्प से और टावर चौक के पास पम्प से की जाती है. बताया गया कि वर्तमान में पानी की लेयर नीचे चले जाने से चौक टॉवर का पम्प बन्द की स्थिति में हैं. यही स्थिति पितमहेश्वर पम्प की है. पूर्व के वर्ष में यहां पानी सप्लाई के लिए 50 हार्स पावर का मोटर था. पानी का लेयर क्षमता कम हो जाने से मोटर का क्षमता भी घटाकर 20 हार्स पावर का मोटर लगाया गया है. वर्तमान में जरूरत के अनुसार पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.

चापाकल से निकल रहा दूषित पानी पेयजल सुविधा के लिए लगाए गए चापाकल से भी दूषित पानी निकलता है निकलता है. इसके कारण गरीब परिवार रमण बाजार मुख सड़क के नलों से पानी लेने तथा पानी को खरीद कर पीने को विवश हो रहे हैं. रमना टोला के रिंकू देवी, सरजू रजक,नीरज मांझी, दिनेश मांझी, शांति देवी, रामरती देवी, सोनी मांझी आदि लोगों ने डीएम को आवेदन देकर अंदर रामना दलित टोला में जल्द से जल्द पेयजल की सुविधा बढ़ाने की मांग की है

 

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story