बिहार न्यूज़ डेस्क फतेहपुर में दो बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. फतेहपुर थाना क्षेत्र के एकम्बा गांव के धीरज कुमार (32) और टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के कमलेश मांझी (32) की मौत हुई है. यह घटना फतेहपुर-वजीरगंज सड़क पर बदऊंआ कचनपुर के पास की शाम 515 बजे हुई.
बताया गया है कि एकम्बा के रामप्रेश सिंह के पुत्र धीरज कुमार बाइक से सब्जी लाने घर से बदऊंआ बाजार जा रहा था. बरडीहा के कमलेश मांझी अपने एक साथी के साथ बाइक से वजीरगंज की ओर से फतेहपुर की ओर आ रहा था. फतेहपुर-वजीरगंज सड़क पर बदऊंआ कचनपुर के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गई. इस घटना में कामेश मांझी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीणों के सहयोग से फतेहपुर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया. गया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई.
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व जवान तत्काल को घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली. क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को थाने में लाकर रखी गई है.
गोली कांड का वांटेड रोहतास से धराया
शेरघाटी कोर्ट गोली कांड के आरोपित रोहतास जिले के रजनीश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शेरघाटी कोर्ट में हुई गोलीबारी के मामले में रजनीश यादव की भूमिका सामने आने के बाद उसे एसआइटी के सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है. वह रोहतास जिले के शिवसागर थाने के मलवार थाने का रहने वाला है. 24 जुलाई को चार-पांच हमलावरों ने कोर्ट परिसर में फोटू खान को टारगेट कर गोलीबारी की गई थी
गया न्यूज़ डेस्क