Samachar Nama
×

Gaya  10वीं-11वीं के विषयों में नहीं होगा बदलाव

Patna  सीबीएसई के 760 स्कूलों ने शुरू की योग की कक्षाएं

बिहार न्यूज़ डेस्क   बार विषय का चयन करने के बाद 10वीं-11वीं के छात्रों के विषय में बदलाव नहीं होगा. सीबीएसई ने स्कूलों को ऐसा निर्देश दिया है.

10वीं में बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ को लेकर इसबार छूट दी गई है. 2024-25 सत्र के लिए 10वीं में बेसिक गणित रखने वाले छात्रों को भी 11वीं में गणित रखने की छूट दी गई है. बेसिक गणित वाले 11वींमें केवल अप्लाइएड मैथ ही ले पाते थे.

सीबीएसई स्कूल संगठन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा व इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि कई बार बच्चे 11वीं में नामांकन साइंस संकाय में लेते हैं और कुछ महीने बाद बदलकर आर्टस ले लेते हैं. यही नहीं, आर्टस में जिन विषयों को लेकर छात्र नामांकन कराते हैं, बाद में उसमें बदलाव के लिए कहने लगते हैं. इस बार से यह बदलाव नहीं होगा.

एलओसी हो जाएगा लॉक छात्र जिस विषय में नामांकन लेते हैं, वही उनके एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैडिंडेट में दर्ज होगा और यह लॉक हो जाएगा. श्री झा ने बताया कि स्कूल के स्तर से इसमें बदलाव नहीं हो सकेगा. ऐसे में अभिभावकों, छात्रों को यह बताया जा रहा कि किस तरह नामांकन में सावधानी बरतें.

ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं में बेसिक गणित यह सोच कर लिया था कि आगे मुख्य विषय के रूप में गणित नहीं रखना है, वे अगर इस बार 11वीं में गणित लेना चाहते हैं तो उन्हें  मौका दिया गया है

साउथ कोरिया में संजीव ने जीते  गोल्ड मेडल

जिले के सरायरंजन प्रखंड के हरसिंगपुर निवासी पैराशूटर संजीव कुमार गिरि ने साउथ कोरिया के चांगवों शहर में हुए इंटरनेशनल पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में  गोल्ड मेडल जीते हैं. उसने  गोल्ड मेडल जीतकर देश के बाहर पहली बार उसने किसी इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story