Samachar Nama
×

Gaya  से लखनऊ व असम के बीच ट्रेन चलाने की है योजना
 

Gaya  से लखनऊ व असम के बीच ट्रेन चलाने की है योजना


बिहार न्यूज़ डेस्क  डीडीयू मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक  मण्डल मुख्यालय में आयोजित हुई. बैठक में गया के सदस्यों ने भी भाग लिया. बैठक में भाग ले रहे डीआरयूसीसी के सदस्य डीके जैन ने बताया कि डीआरएम राजेश गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गया से लखनऊ व गया से असम के बीच ट्रेन चलाने की योजना है.

उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ से वाराणसी के बीच परिचालित हो रहे ट्रेन का विस्तार गया जंक्शन तक करने तथा असम से पटना के बीच परिचालित हो रहे कैपिटल एक्सप्रेस हो गया जंक्शन तक विस्तारित करने की योजना है ताकि गया जंक्शन पर सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन की अच्छी सुविधा मिल सके. बैठक में शामिल गया के सदस्य विपेंद्र अग्रवाल और डीके जैन ने गया-चेन्नई रैक जो गया जंक्शन पर करीब 3 दिनों तक खड़ी रहती है उस रैक को इटारसी तक चलाने, दुरंतो एक्सप्रेस की ठहराव को निरंतर गया जंक्शन पर बनाने, गया जंक्शन पर रेल निवास का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा.
इस पर डीआरएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में रेल मंत्रालय को अवगत कराकर मांग को पूरा करने का प्रयास तेज किया जाएगा. बैठक के दौरान मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा के साथ ट्रेनों व उनके ठहराव, खान-पान, माल परिवहन सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता आदि अन्य विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई. समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए गए जिस पर मंडल की ओर से इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए समुचित सकारात्मक कार्यवाही किये जाने की बात कही गई.


गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story