Samachar Nama
×

Gaya  टनकुप्पा की ढीबर पंचायत में क्रय केंद्र शुरू

Gaya  टनकुप्पा की ढीबर पंचायत में क्रय केंद्र शुरू
 

बिहार न्यूज़ डेस्क टनकुप्पा प्रखंड के ढीबर पंचायत पैक्स गोदाम पर सरकारी दर पर धान खरीदने का कार्य शुरू किया गया. पहले दिन पंचायत क्षेत्र के पांच किसानों से 270 क्विंटल धान की खरीद की गई. धान क्रय केन्द्र का शुभारंभ जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार ने किया. साथ में जिला के राजीव कुमार व सुजीत कुमार सहित अन्य प्रखंड के बीसीओ शामिल रहे.

कार्यक्रम के संबोधन के क्रम में डीसीओ निकेश कुमार ने पैक्स अध्यक्षों व किसानों को धान क्रय - विक्रय के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी विस्तार से दिया. पैक्स अध्यक्षें को किसानों को 24 घंटे के भीतर बैंक खाते के माध्यम से हर हाल में धान क्रय की राशि का भुगतान करने का सख्त निर्देश जारी किया. किसानों को बताया कि प्रति किवंटल 83 की दर से किसानों का धान सभी पंचायत के पैक्स गोदामों पर खरीद की जाएगी. कार्यक्रम के पहले दिन ढ़ीबर पंचायत के दो गांव के पांच किसानों से धान की खरीद की गई. नीमादोहर गांव के तीन किसान अमरजीत यादव,बिनोद प्रसाद,रामचन्द्र यादव व ढ़ीबर गांव के दो किसान जिबुलाल यादव व दिलीप यादव से धान की खरीद की गई. कार्यक्रम में डीसीओ निकेश कुमार व जिला के राजीव कुमार व सुजीत कुमार,बोधगया के बीसीओ जोशी कुमार,वजीरगंज के मिथलेश कुमार,टनकुप्पा के सूरज कुमार व मनीष कुमार,टनकुप्पा पैक्स प्रबंधक उमेश सिंह ,कार्यपालक दिलीप कुमार, सरपंच गुड़डी देवी सहित अन्य रहे.
गुरुआ में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
गुरुआ थाना क्षेत्र के अकोथरा गांव में गत रात्रि दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गुरुआ में भर्ती करा दिया. मिली जानकारी के अनुसार अकोथरा गांव में बिजली जलाने को लेकर दो पक्ष आपस मे तू तू मैं मैं करते करते मारपीट कर लिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस मामले में गुरुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.


गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story

Tags