बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं रहने से मरीजों को परेशानी हो रही है.पहले यहां जो नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद थे.वह अक्टूबर 2024 में ही सेवानिवृत्त हो गये.उनकी जगह कोई नया नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं आये.इस कारण यहां आने वाले मरीजों की सिर्फ आंख जांच नेत्र सहायक कर रहे है.इसके अलावा किसी प्रकार के नेत्र संबंधित ऑपरेशन अस्पताल में नहीं हो पा रहा है।
प्रतिमाह 25 से 30 आंखों का होता था ऑपरेशन: जब नेत्र चिकित्सक थे तो यहां प्रतिमाह लगभग 20 से 25 ऑख संबंधित ऑपरेशन होते थे.जब से वह सेवानिवृत्त हुये हैं अस्पताल में ऑंख का ऑपरेशन बंद हो गया.तीन माह हो जाने के बाद भी कोई उनकी जगह नये नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं आये।
नेत्र सहायक से चल रहा काम
इस अस्पताल में वर्तमान में तीन नेत्र सहायक हैं जिनमें एक यहां सतेन्द्र कुमार पदस्थापित है.दो नेत्र सहायक अंशु कुमारी व सुधीर कुमार प्रतिनियुक्त हैं.यहां जो मरीज आंख संबंधित समस्या लेकर आते हैं.ये लोग ही जांच करते हैं।
इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.अब प्रभावती अस्पताल में बने नये भवन में भी चिकित्सीय सुविधा शुरू करना है इसके लिए भी कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए विभाग को लिखा गया है.प्रयास है कि यहां आने वाले मरीजों को समुचित इलाज हो और दवा मिले।
-डॉ. राजाराम प्रसाद, सिविल सर्जन
गया न्यूज़ डेस्क