Samachar Nama
×

Gaya  शिक्षा के साथ संगीत व खेल भी जरूरी डीएम

Gaya  शिक्षा के साथ संगीत व खेल भी जरूरी डीएम

बिहार न्यूज़ डेस्क  स्थित नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में  को  दिवसीय ग्रीष्मकालीन किशोरी महोत्सव का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम शामिल हुए और छात्राओं का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र संबोधित करते हुए डीएम ने कहा बेसिक शिक्षा के साथ अतिरिक्त गतिविधियों की भी जरूरत है. जैसे कंप्यूटर क्लास की जानकारी, संगीत, खेल प्रतियोगिता बच्चों को प्रेरित करें. डीएम ने कहा छात्रावास को आगे बढ़ने के लिए प्रशासन का जो भी सहयोग जरूरत होगा. वो दिया जाएगा.

छात्रावास की सचिव पदमश्री सुधा वर्गीज ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के अलावा अलग-अलग एक्टिविटीज की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा बच्चियों को हैंड राइटिंग, स्पोकन इंग्लिश,आर्ट गैलरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज सिखाया जाएगा. इस छात्रावास में महादलित परिवार के  सौ बच्चियों को निशुल्क पढ़ाई, भोजन, चिकित्सा जैसे सुविधा दी जा रही है.

छात्रावास में वर्ग आठ तक पढ़ाई कराई जाती है और आगे की पढ़ाई दानापुर स्थित नारी गुंजन संस्थान में पढ़ाई होती है. इस वर्ष इस छात्रावास के 19 बच्चियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी. जिसमे 15 बच्चियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है. कार्यक्रम की शुरुआत में  से बढ़कर  नृत्य और संगीत की प्रस्तुति छात्राओं ने दी. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

हार्ट अटैक से हुई शिक्षिका की मौत

गुरुआ प्रखंड के कोलौना पंचायत के प्राइमरी स्कूल धोकडा में कार्यरत 40 वर्षीय शिक्षिका की मौत हार्ट अटैक से हो गई. घटना  शाम की है.

शिक्षक संजीव दास ने बताया कि प्राइमरी स्कूल धोकडा में नियोजित शिक्षक के पद पर वर्ष 2005 में गया कि गुंजा सिन्हा ने योगदान दी थी. जिनकी मौत बीते दिन हार्ड अटैक से हो गई. मृतिका के  पुत्र व  पुत्री है. शिक्षिका काफी मेहनती व अच्छे व्यवहार की थी.

अपना कर्तव्य ईमानदारी के साथ निभाती थी. इनकी मौत से गुरुआ के शिक्षकों में शोक है.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story