Samachar Nama
×

Gaya  बहेड़ी बाजार में छत से गिरने से युवक की हुई मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क बहेड़ी बाजार के विश्वनाथ मुखिया के 19 वर्षीय पुत्र पंकज मुखिया की मौत की देर रात को छत से गिरने के कारण हो गयी. छत से गिरने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक घटना से पहले पंकज की अपने पिता व भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पंकज छह भाई व तीन बहन था. इस संबंध में पूछने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पंकज की मौत की सूचना मिली है. पीएचसी परिसर में मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने छत से गिरने के कारण मौत होने की बात कही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की तैयारी की जा रही है. परिजनों के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज की जाएगी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच-पड़ताल की जाएगी.

 

दुर्गापूजा समिति की नई कार्यकारिणी बनी

श्री श्री 108 नवरंग सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हसनचक की आम बैठक सुबोध प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ओझा, मनोज भगत, दिलीप चौधरी, महासचिव राकेश दास व सचिव वरुण कुमार बनाए गए.

कार्यकारी सचिव राम कुमार शर्मा, सह सचिव मुकेश दास, उप सचिव संतोष शर्मा, गुड्डु राम, विजय मंडल, कोषाध्यक्ष सुजय मंडल, सुनील कुमार महतो, (छोटू) तथा सुनील कुमार महतो बने. इसके अलावा उप कोषाध्यक्ष, पूजा प्रभारी, चंदा प्रभारी एवं मुख्य संरक्षक मंडल में दर्जनों लोगों को जगह दी गई है.

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story

Tags