बिहार न्यूज़ डेस्क प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए केंद्रीय की टीम ने को चयनित भूखंड का निरीक्षण किया. इस दो सदस्यीय टीम में दिल्ली स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के निर्देशक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार पॉल और डॉ. अभिजीत रस्तोगी के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित, एसडीओ अशोक कुमार मंडल, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ सुप्रिया, भू-अर्जन के अमीन चंद्रदीप सिंह और अंचल अमीन विपिन कुमार शामिल थे. टीम ने प्रस्तावित नक्शे के अनुसार मलकपुर और अंतिचक मौजा की 205.49 एकड़ जमीन के चारों कोणों का स्थलीय निरीक्षण किया.
टीम ने प्राचीन विक्रमशिला महाविहार का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिजीत रस्तोगी ने प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय में डिजिटल संग्रहालय के प्रावधान को शामिल करने का सुझाव दिया. इसके बाद टीम ने लगभग तीन घंटों तक प्रस्तावित भूमि का पैदल निरीक्षण किया. टीम लीडर प्रोफेसर पॉल ने कहा कि यहां की भौगोलिक स्थिति काफी अच्छी है. टीम ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की.
एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि मलकपुर और अंतिचक मौजा की 205.49 एकड़ जमीन का प्रस्ताव अंचल प्रशासन द्वारा तैयार कर भेजा गया है. इस भूभाग में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय की धरोहर से सटी 205.49 एकड़ जमीन चयनित की गई है. अंतिचक मौजा में 152 अलग-अलग खसरा से 116.50 एकड़ और मलकपुर मौजा के 123 खसरा से 88.99 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. दोनों मौजा में कुल 177.16 एकड़ जमीन रैयती है, जिसमें अंतिचक मौजा में 92.70 एकड़ और मलकपुर मौजा में 84.46 एकड़ शामिल है. इसके अलावा 28 एकड़ 33 डिसमिल जमीन बिहार सरकार की है. यहां कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं है. यह क्षेत्र तीनों ओर सड़क से जुड़ा हुआ है.
डॉ. जितेंद्र और डॉ. डीपी सिंह को बिहार गौरव सम्मान
बांका के पद्मश्री डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह और भागलपुर के डॉ. डीपी सिंह समेत बिहार के करीब एक दर्जन लोगों को बिहार गौरव सम्मान से नवाजा गया.
डॉ. श्रीकृष्ण सिंह फाउंडेशन बिहार द्वारा विधानसभा सभागार में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि सह बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दोनों हस्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ. डीपी सिंह न केवल आईएमए भागलपुर, बल्कि आईएमए बिहार के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. इस समारोह में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, पद्मश्री शांति राय समेत करीब एक दर्जन लोगों को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. भागलपुर व बांका के इन दोनों चिकित्सकों के सम्मानित होने पर चिकित्सकों ने खुशी जाहिर की है.
गया न्यूज़ डेस्क