Samachar Nama
×

Gaya  अल्ट्रासाउंड कराना है तो तीन से चार दिन लगाना होगा चक्कर, मेडिकल में जितने मरीज आते हैं उसमें सिर्फ 30 से 40 फीसदी का हो पाता है अल्ट्रासाउंड
 

अल्ट्रासाउंड


बिहार न्यूज़ डेस्क  मगध मेडिकल अस्पताल में कर्मियों की कमी के कारण मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. दूर-दराज से इलाज कराने आए लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए तीन से चार चक्कर काटना पड़ रहा है. मगध प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल में यह परेशानी रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण हो रही है. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के आठ पद है, जिसमें से मात्र दो कार्यरत है. कर्मियों की कमी के कारण सभी मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता है.
आधे मरीज का भी प्रतिदिन नही हो पाता है अल्ट्रासाउंड अस्पताल में प्रतिदिन लगभग आउटडोर में 15 सौ मरीज इलाज कराने आते है. ऐसे में लगभग दो सौ रोगियों को अल्ट्रासाउंड के लिए लिखा जाता है. जिसमें से महज 70 व 75 रोगियों का ही अल्ट्रासाउंड हो पाता है. ऐसे जो शेष रह जाते है उन्हे तीन से चार दिन या हफ्तो लग जाता है.

इमरजेंसी रोगियों को हो जाता है अल्ट्रासाउंड मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि यह सच है कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण जितने मरीजों को अल्ट्रासाउंड होना चाहिए नहीं हो पाता है. ऐसे में वैसे लोग जिन्हें इमरजेंसी रहता है. उसका अल्ट्रासाउंड पहले कर दिया जाता है, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो.
चिकित्सक व अन्य कर्मियों के कमी के लिए विभाग में लिखा गया है. पहले भी तीन रेडियोलॉजिस्ट को यहां पदस्थापित किया गया था, लेकिन तीन में एक ने भी यहां योगदान नहीं दिये. इसके लिए प्रयासरत है.
- डॉ. श्रीप्रकाश सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल अस्पताल, गया


गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story