Samachar Nama
×

Gaya  युवक का खेत में मिला शव पानी में डुबो हत्या का आरोप,  घटना का कारण स्पष्ट नहीं परिजनों ने दोस्त पर जताई हत्या की आशंका
 

Dhanbad Jharkhand Crime धनबाद में अपराधी बेलगाम, लूट के दौरान महिला की गला काटकर हत्या

बिहार न्यूज़ डेस्क भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव में तीन रोज पहले घर से निकले युवक का शव बरामद किया गया है. उसका शव  की सुबह गांव स्थित खेत में पड़ा था. वह पानी में पूरी तरह भीगा था. नाक और मुंह से खून निकल रहा था. घुटने के पास छिले का निशान देखा गया. इस कारण मारपीट करने के बाद पानी में डुबोकर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है.

मृतक जलपुरा गांव निवासी कमेंद्र सिंह का 34 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह उर्फ दारा था. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. वैसे परिजन दोस्तों पर हत्या करने का संदेह जता रहे हैं. चचेरे भाई राज कुमार सिंह ने बताया कि वह घर पर रहकर खेती करता था. हालांकि कभी-कभी दो-तीन दिन के लिए दूसरे गांव में चला जाता था. वह अक्सर सलेमपुर गांव निवासी अपने दोस्त के पास आता-जाता रहता था, लेकिन फिर वह वापस चला आता था. तीन दिन पहले भी वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.  वह दानापुर से वापस गांव आये तो वह घर पर नहीं था.  की सुबह गांव का ही एक युवक उसके घर आया और बोला कि विकास का शव गांव स्थित खेत में पड़ा है. सूचना मिलने पर वह पहुंचे. तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. चचेरे भाई राज कुमार सिंह का कहना था कि विकास की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था. हालांकि उन्होंने उसके दोस्तों पर मारपीट कर पानी में डुबोकर हत्या करने की आशंका जताई है. इधर, पुलिस की ओर से भी मारपीट और पानी में डुबोकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. बहरहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसकी शादी हुई थी, लेकिन किसी कारण उसकी पत्नी साथ नहीं रहती थी. उसकी मां की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी. इसके बाद वह चाचा-चाची के साथ रहा करता था.

गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story