Samachar Nama
×

Gaya  ग्रामीणों ने श्रमदान से किया सड़क निर्माण

Durg  बिजली पोल, मंदिर व हैंडपंप ने रोकी थी फोरलेन सड़क निर्माण की रफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क  किरतपुर अंचल के रसियारी गांव के युवकों ने अपने श्रमदान से झटियाही गांव के समीप साठ मीटर सड़क का निर्माण कर उक्त सड़क पर यातायात सेवा बहाल कर दिया है.

मालूम हो कि आरडब्लूडी बेनीपुर डिवीजन के अधीनस्थ रसियारी किरतपुर सड़क झटियाही गांव के समीप क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिससे उक्त सड़क पर यातायात पूर्णरूपेण ठप हो गया था. सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों युवकों ने पिछले दिनों आन्दोलन भी किया था परंतु विभाग की ओर से सड़क निर्माण की दिशा में लेट लतीफी देख अपने श्रमदान से सडक निर्माण करने की ठान ली. रसियारी के युवक अशोक, ठाकुर, शयामल, ओम प्रकाश मुखिया, चंदन मुखिया, रौशन झा, चंद्र मोहन मिश्र, कुंदन, प्रदीप ठाकुर जैसे युवाओं की टोली ने गांव के युवकों को संग्रहित कर अपने श्रमदान से झटियाही गांव के समीप सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मती की कार्रवाई शुरू कर दी.

सड़क की मरम्मती में जुटे युवाओं ने बताया कि चार दिनों की कड़ी मेहनत से साठ मीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर उस पर यातायात सेवा वहाल कर दिया गया है.

 

जलनिकासी की मांग की गई

प्रखंड के चार पंचायत के कृषि योग बड़े भूभाग में कई दशक से जल जमाव की निकासी करवाने तथा कमला नदी धेरुख में क्षतिग्रस्त वियर की नए सिरे से बनवाने की मांग बेनीपुर विधायक सह जदयू प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाकर ध्यान आकृष्ट किया था.

विधायक ने कहा बेनीपुर प्रखंड के देवराम-अमैठी, बाथो-रढ़ियाम, शिरौनी चौड़ सहित हाबीभौआड़, शिवराम, पंचायत के करीब 16 सौ एकड़ भूमि में बीते दो दशक से जल जमाव रहने से किसानों की खेती नहीं हो पाता है. शिरौनी से कौशर चौड़ के बीच जल निकासी के लिए नाला निर्माण करवाने की मांग की है. इसके अलावा प्रखंड की धेरुख पुरानी कमला नदी के 70 के दशक में वियर बनाया गया था. वर्ष 1987 के प्रलयकारी बाढ़ में ध्वस्त हो गया.

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story

Tags