
बिहार न्यूज़ डेस्क स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में व्याप्त गंदगी दो दिनों में दूर करें. उन्होंने पीएमसीएच और एनएमसीएच पटना एवं एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व प्राचार्यों की बैठक में सफाई एजेंसी को यह टास्क सौंपा.
मेडिकल कॉलेजों की दशा सुधारने को लेकर मिशन परिवर्तन के तहत हुई इस बैठक में प्रत्यय अमृत ने मेडिकल कॉलेजों में गंदगी पर असंतोष जताया. सफाई का जिम्मा ले रखे एजेंसियों को फटकार लगाई. कहा कि हर हाल में दो दिनों में साफ-सफाई का स्तर सुधारा जाए. गंदगी के कारण मरीज स्वस्थ होने के बदले बीमार न हो जाएं, इसलिए साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है. एजेंसियों की कार्यशैली की निगरानी की जाएगी. अगर साफ-सफाई में कोताही उजागर हुई तो एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. यहां राज्य स्वास्थ्य समिति स्थित स्वास्थ्य भवन में हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह और संयुक्त सचिव सुधीर कुमार के साथ ही, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी व अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर, एनएमसीएच की प्राचार्य डॉ. रेणु रोहतगी और अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार और एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दीपक मौजूद थे. मेडिकल कॉलेजों में मिशन परिवर्तन के तहत होने वाले कार्यों के बारे में अधिकारियों को बताया गया कि मरीजों को कोई असुविधा न हो, इसका ख्याल रखना है. बायोमीट्रिक हाजिरी और ड्रेस कोर्ड का अनिवार्य तौर पर पालन करना है. सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाए. मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड के होते हुए भी दीवार तोड़े जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया.
15 दिनों के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत पीएमसीएच पटना सहित राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशयलिटी का निर्माण हो रहा है. निर्माण एजेंसियों की कार्यशैली धीमी है . इन एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने को कहा गया. अगले 15 दिनों के बाद फिर से इनके कामों की समीक्षा की जाएगी. मिशन परिवर्तन के तहत दरभंगा मेडिकल कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर, एनएमसीएच गया, महावीर आयुर्विज्ञान अस्पताल पावापुरी, बेतिया मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक होगी.
गया न्यूज़ डेस्क