Samachar Nama
×

Gaya  प्राथमिक विद्यालय नेहूटा का मामला, बच्चों के साथ अभिभावक पहुंचे थाना

Sikar रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट: पड़ोसी परिवार ने की पिटाई

बिहार न्यूज़ डेस्क  इमामगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नेहुटा में  गांव के ही एक ग्रामीण नशे की हालत में विद्यालय में घुस गया. इस दौरान स्कूल के कमरे का चाभी मांगने लगा. चाभी नहीं मिलने के बाद रसोइया के साथ अभद्र व्यवहार किया और बच्चों के साथ मारपीट किया.

 

प्राचार्य के अनुपस्थिति में घटी घटना आरोपी करीब  बजे विद्यालय में घुसा था. उस समय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमा शंकर बीआरसी मीटिंग में गई हुई थी. बच्चों के साथ मारपीट करने की घटना की खबर ग्रामीणों को मिलने के बाद वे विद्यालय पहुंचें. तब तक वह भाग गया था.

बच्चों ने थाना पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी विद्यालय के पीड़ित बच्चें पांचवीं कक्षा के छात्र बिपिन कुमार, शिवा कुमार, शनि कुमार, तीसरी कक्षा के अमन कुमार,पियूष कुमार और कक्षा एक के श्रेया कुमारी ने पुलिस को बताया कि हमलोग विद्यालय में खेल रहे थे. उसी दौरान गांव के धनंजय सिंह विद्यालय में आकर बिना कुछ बताए हम लोगों को मारने लगे. हमलोग किसी तरह से घर भाग कर जान बजाया. इसके बाद मम्मी पापा को जानकारी मिलने के बाद हम लोगों को लेकर थाना आए हैं. वह हम लोगों को बिजली सटाकर जान मार देने की बात कह रहा था. घटना के बाद बच्चें काफी सहमे हुए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर ली.

भवन में  विशेष बैठक चल रही थी. उसी दौरान प्राथमिक विद्यालय नेहुटा के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमा शंकर अपने विद्यालय को टोला सेवक के ऊपर बच्चों को पढ़ाने के लिए छोड़कर मीटिंग में आई हुई थी. उसी समय गांव एक ग्रामीण के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय में घुसकर बच्चों और टोला सेवक के साथ मारपीट किया गया. रसोइया के साथ अभद्र व्यवहार किया.

-शैलेंद्र कुमार, बीईओ इमामगंज.

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story