बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के डेल्हा थाना इलाके के वैरागी मोहल्ले से एक कट्टा और तीन कारतूस के साथ बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा गया बदमाश अंदर वैरागी पावरगंज का रहने वाला आयुष कुमार बताया गया.
डेल्हा थानाध्यक्ष देव राज इंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वैरागी में कुछ बदमाश अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं. इनकी मंशा किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था, लेकिन पुलिस ने इनकी मंशा नाकाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही अभी बदमाश भागने लगे. कुछ बदमाश भागने में सफल रहे, जबकि एक बदमाश आयुष को पुलिस ने पकड़ लिया. इसकी तलाशी ली गई तो एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुए. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
टोटो से रात में बालू का उठाव, चार गिरफ्तार
बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सैफगंज गांव के निकट मोरहर नदी तट से टोटो से बालू का अवैध उठाव करने के मामले में पुलिस ने चार टोटो को जप्त कर लिया. साथ ही, उसके सभी चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना रात्रि करीब 1:30 बजे की है. जब मोरहर नदी से चार टोटो बालू को बोरा में भरकर कुंडिल गांव की तरफ जा रही थी. यह जानकारी थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने दी है. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि में बालू से भरी चार टोटो को पकड़ा गया. उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है. सभी रौशनगंज थाने के उचला गांव के उदेश कुमार, सनी कुमार, राजेंद्र कुमार और आरपी कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष श्री चौरसिया ने बताया कि सभी पर अवैध उत्खनन का मामला थाने में दर्ज किया गया है.
गया न्यूज़ डेस्क