Samachar Nama
×

Gaya  दिव्यांग युवक की शिवगंगा में डूबने से मौत

Sikar सीकर के नाग कुंड में डूबने से युवक की मौत: परिवार के साथ घूमने आया था

बिहार न्यूज़ डेस्क बाबा कुशेश्वर नाथ की नगरी में  की दोपहर एक युवक की मौत शिवगंगा में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान सुपौल जिले के झकराही गांव निवासी राजू पासवान के पुत्र मिन्टू पासवान (21) के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि युवक दिव्यांग था जो पिछले कुछ दिनों से कुशेश्वरस्थान बाजार में रह रहा था.  की दोपहर करीब 12 बजे वह शिवगंगा में नहाने के लिए आया था. उसने महिला घाट से पानी में छलांग लगाई. यह सब वहां स्नान कर रही महिला ने देखा. कुछ समय बाद युवक पानी से बाहर नहीं आया तो महिला ने हल्ला कर युवक के पानी में छलांग लगाने की जानकारी दी. यह सुनते ही उपस्थित कयी लोग पानी में उतर उसकी खोज शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में युवक को पानी से बाहर निकाल पीएचसी ले जाया गया. लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर जानकारी फैलने के बाद उसके माता पिता ने शव की पहचान कर विलाप करने लगे. पुलिस ने शव को उन्हें सौंप दिया. थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

 

किर्गिज़स्तान से सुरक्षित लाने को डीएम से किया आग्रह

विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने किर्गिज़स्तान हिंसा में फंसे केवटी विधानसभा क्षेत्र के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बिरदीपुर निवासी सुनील राम को सुरक्षित वापस दरभंगा लाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है.

डॉ. झा ने कहा कि विदेश में बेटे को बेबस देख सुनील राम के पिता अर्जुन राम व मां बनारसी देवी ने मुझसे अपने बेटे को सुरक्षित घर वापस लाने का आग्रह किया है.

उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जाएगी. सुनील की पत्नी अंकिता देवी अपने डेढ़ वर्ष के पुत्र एवं दुधमुंही बच्ची को गोद में लेकर बिलख रही थी.

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story