
बिहार न्यूज़ डेस्क मिथिला विवि में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बहुद्देश्यीय स्पोर्ट्स इंडोर हॉल और फुटबॉल मैदान का निर्माण होगा. इसको लेकर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से विश्वविद्यालय को पत्र प्राप्त हो गया है.
निर्माण को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पत्र मिलते ही कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने खेल पदाधिकारी एवं भूसंपदा पदाधिकारी को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कुलपति ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विवि में खेल निदेशालय की स्थापना हो रही है. इसके लिए खेल संबंधित आधारभूत सुविधाओं की अति आवश्यकता है. ऐसे में खेलो इंडिया अंतर्गत फुटबॉल मैदान एवं बहुद्देश्यीय खेल इंडोर हॉल मिलना खुशी कीबात है.
कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि विवि में एक अच्छा मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स इंडोर हॉल और फुटबॉल मैदान का निर्माण न केवल छात्रों के हित में, बल्कि बिहार में खेल के विकास की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. इन सुविधाओं के अभाव में बिहार के खिलाड़ियों को बहुत सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडियों में अनंत संभावनाएं निहित है, लेकिन अच्छा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं मिलने के कारण कई बार कठिन परिश्रम के बावजूद उन्हें नाकामी मिलती है. इस विकासोन्मुखी सूचना से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है.
कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न हो गया. सचिव सुनील कुमार सिंह ने आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार झा, सचिव सुनील कुमार सिंह, उप सचिव गोपाल उपाध्याय, संयुक्त सचिव रविनेश कुमार, कोषाध्यक्ष नवल किशोर झा, प्रवक्ता डॉ. रविंद्र मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य प्रीता देवी, अभिमन्यु कुमार, शिव शंकर झा एवं ऋषि कुमार पूर्ववत अपने पद पर बने रहेंगे. रिक्त पदों पर चुनाव करते हुए सुशील कुमार झा व प्रकाश राम को उपाध्यक्ष तथा शंभू नाथ झा, कुंदन कुमार भारद्वाज व लक्ष्मी साह को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया.
गया न्यूज़ डेस्क