Samachar Nama
×

Gaya  मगध मेडिकल में शीघ्र मिलेगी एमआरआई की सुविधा

Madhya Pradesh के 9 मेडिकल कॉलेजों में सीटी व एमआरआई मशीन लगेंगी

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब शीघ्र ही एमआरआई की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए कवायद तेज कर दी गयी है. जिस बिल्डिंग में सीटी स्कैन वर्तमान में चल रहा है. उसी बिल्िडिग के दो कमरें में एमआरआई मशीन लगाया जायेगा. इसके लिए कमरे को तैयार कर दिया गया है. इस माह के अंत तक यहां मशीन इंस्टॉल कर दिया जायेगा.

आठ करोड़ का लगाया जा रहा मशीन: एडनेक्स कंपनी के जीएम पयोधर दास ने बताया कि उनकी कंपनी का पीपीपी मोड पर मगध मेडिकल अस्पताल में एमआरआई मशीन लगा रही है. करीब आठ करोड़ की अत्याधुनिक एमआरआई मशीन यहां लगाया जा रहा है.  माह के अंत तक मशीन इंस्टॉल कर दिया जायेगा. इसके बाद अप्रैल माह से लोगोंको इसकी सुविधा मिलने लगेगी.

कार्य तेज करने का दिया गया है निर्देश

मेडिकल अधीक्षक डा. विनोद शंकर सिंह ने बताया कि सिटी स्कैन जिस बिल्डिंग में है वहीं एमआरआई मशीन भी लगाया जायेगा. इसके लिए संबंधित कंपनी के पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि यहां आने वाले मरीजों को शिघ्र ही इसका लाभ मिल सके. वर्तमान में एमआरआई सुविधा नही रहने के कारण मरीजों को निजी क्लिनिक में एमआरआई कराना पड़ता है.

आधे से भी कम राशि में होगी जांच

मेडिकल अधीक्षक ने कहा कि निजी क्लिनिक में जितनी राशि एमआरआई के लिए ली जाती है. उससे आधे से भी कम राशि में यहां मरीजों को एमआरआई की सुविधा मिलेगी. उम्मीद है अप्रैल माह से यह सुविधा मिलने लगेगी.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story