Gaya लूटी गई मैगजीन-गोली वापस हो, बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस के जवान के साथ रंगरा में हुई थी यह घटना
बिहार न्यूज़ डेस्क नवगछिया पुलिस जिले में नौ जुलाई 2022 को बकरीद के फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पर हमला और फायरिंग की घटना के दौरान बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस के जवान की लूटी गई मैगजीन और गोली की बरामदगी के बाद वापस करने को कहा गया है.
इसको लेकर बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-15 भीमनगर सुपौल के समादेष्टा ने नवगछिया एसपी को लिखा है. घटना को लेकर बताया गया है कि बकरीद के अवसर पर तत्कालीन रंगरा ओपी प्रभारी मो. महताब खां के साथ वाहिनी की सी कंपनी के सिपाही दिनेश कुमार मंडल फ्लैग मार्च के लिए निकले थे. उसी दौरान रंगरा के साधोपुर के रहने वाले अपराधी बरुण मंडल ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी और भाग गया. गोली एक बच्चे के पैर में लगी और वह जख्मी हो गया. बच्चे के जख्मी होने के बाद वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ में शामिल लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमला के दौरान ही सिपाही दिनेश मंडल के 5.56 एमएम इन्सास रायफल में लगी मैगजीन में पत्थर लग गया और और मैगजीन टूटकर नीचे गिर गई. उसमें लगी गोली नीचे गिर पड़ी. जवान ने वहां से चार चक्र गोली तो उठा ली पर बाकी के 16 चक्र गोली और टूटी हुई मैगजीन उग्र भीड़ लूटकर चली गई. यह भी बताया गया है कि घटना को लेकर रंगरा ओपी के तत्कालीन प्रभारी के बयान पर केस दर्ज किया गया था. केस हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा और डैमेज ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. उक्त कांड मे लूटी गई गोली और मैगजीन की बरामदगी के बाद वापस करने को लेकर लिखा गया है. नवगछिया एसपी पूरण झा ने कहा कि उक्त घटना और उसको लेकर दर्ज कांड का पता करेंगे और उसमें बरामदगी हुई है या नहीं यह भी पता किया जाएगा.
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुट के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में जख्मी छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जख्मी छात्र पटना के बख्तियारपुर का रहने वाला है. घटना को लेकर बताया गया है हॉस्टल में अपने पसंद का कमरा लेने को लेकर सेकेंड ईयर के छात्रों के बीच पहले विवाद के बाद मारपीट हुई है. पीड़ित छात्र को जब लाइब्रेरी से निकल रहा था तभी दूसरे गुट में शामिल छात्रों ने उसपर हमला कर दिया. डंडे से मारकर उसका सिर फोड़ दिया. जीरोमाइल थानेदार इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने में इंजीनियरिंग कॉलेज में मारपीट की दो घटना हो चुकी है.
गया न्यूज़ डेस्क