Samachar Nama
×

Gaya  एलएलएम और पत्रकारिता की पढ़ाई होगी शुरू

Raipur में प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी

बिहार न्यूज़ डेस्क  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई शुरू होगी. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सत्र में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में इस कोर्स में दाखिला भी लिया जायेगा.

एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने के लिए  हुई एकेडमिक काउंसिल में चर्चा हुई. बैठक में विवि के प्रस्ताव पर लंबी बहस हुई. विचार-विमर्श के बाद इस पर सहमति बनी. इसकी पढ़ाई स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत संचालित होगी. जल्द ही इसके लिए प्रारूप तैयार कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी, ताकि अगले सत्र से इसमें नामांकन लिया जा सके. विवि ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. बैठक में पूर्व में एलएलएम शुरू करने को ले उठाए गये कदम की समीक्षा भी गयी, ताकि प्रस्ताव आगे बढ़ाया जा सके. इस कोर्स को शुरू करने से पहले सक्षम प्राधिकार को पत्राचार भी किया जायेगा, ताकि आगे चलकर कोई परेशानी न हो. मालूम हो कि एलएलएम की पढ़ाई नहीं होने से एलएलबी उत्तीर्ण विद्यार्थी बाहर में जाकर अध्ययन को मजबूर हैं. विवि अंतर्गत तीन जगहों पर लॉ की पढ़ाई होती है. हालांकि एलएलबी में अभी नामांकन नहीं हो रहा है. एलएलएम शुरू होने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. मालूम हो कि एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने के लिए विभिन्न छात्र संगठन कई बार आवाज उठा चुके हैं. इस तरह विवि में ठंडे बस्ते में पड़ा एलएलएम की पढ़ाई का प्रस्ताव एक बार फिर फाइल से निकल कर बाहर आ गया है.

पूर्व में लिया जा चुका है निर्णय विवि में विगत कई वर्ष पूर्व ही एलएलएम की पढ़ाई का प्रस्ताव एकेडमिक, सिंडिकेट और सीनेट से पास हो चुका है. बावजूद इसके अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस पर अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है. इससे संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी विवि स्तर पर विभिन्न कमेटियों के माध्यम से मिल चुकी है. सिलेबस और रेगुलेशन भी तैयार किया गया था. सिर्फ प्रस्ताव राजभवन भेजा जाना बाकी था, जो आज तक नहीं हो पाया है.

विवि में शुरू होगी पत्रकारिता की पढ़ाई वीर कुंवर सिंह विवि में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई शुरू शुरू कराने को लेकर कवायद तेज की गयी है. अगर सब कुछ ठीक- ठाक रहा, तो अगले सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. यह विभाग स्व वित्त पोषित पाठ्यक्रम के अंतर्गत पीजी हिन्दी विभाग की ओर से संचालित होगा. यह बातें कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहीं. बताया कि हमारा प्रयास है कि शाहाबाद के विद्यार्थी विवि से ही पत्रकारिता की पढ़ाई करें. बताया कि पीजी हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष को इसकी पढ़ाई के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story