Samachar Nama
×

Gaya  अभी लोकल और हफ्ते भर में लीजिए मालदा का मजा, एक दिन में अभी करीब 40 हजार किलो आम की है खपत
 

मीठे रसीले आम की इन शहरों में है सबसे ज्यादा डिमांड, कीमत देख अभी निकल लेंगे खरीदने

बिहार न्यूज़ डेस्क  फलों की दुकानों से लेकर ठेले पर अब फलों के राजा आम की भरमार है. गया व आसपास जिले के मालदा बिक रहे हैं. साथ ही बंगाल के हिमसागर आम से गया की फल मंडी महक रही है. दूधिया मालदा का इंतजार भी एक सप्ताह के अंदर खत्म हो जाएगा. सूबे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली इत्यादि जिलों से आम आना शुरू हो जाएगा. तब मंडी में आम की भरमार हो जाएगा और भाव भी गिर जाएगा. इस वक्त खुदरा बाजार में मालदा 80 से 100 और हिमसागर 40 से 60 रुपए बिक रहा है. 
एक दिन में अभी करीब 40 हजार किलो आम की है खपत

बंगाल से गया की थोक मंडी केदारनाथ में प्रतिदिन आम की गाड़ियां आ रही हैं. साथ ही लोकल पिकअप भी. थोक मंडी केदारनाथ मार्केट से जिले के टिकारी, फतेहपुर, चाकंद, शेरघाटी व बथानी आदि इलाकों में आम जा रहा है. केदारनाथ मार्केट के थोक कारोबारी नन्हे हुसैन व मुन्ना हुसैन ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 15 पिकअप वैन आम आ रहा है. एक पिकअप में करीब 100 कैरेट आम रहता है. एक कैरेट में करीब 20 से 25 किलो आम होता है. इस हिसाब से प्रतिदिन करीब 40 हजार किलो आम की खपत है. थोक मंडी से कच्चा आम लेकर खुदरा दुकानदार उसे पकाकर बेचते हैं. इस कारण खुदरा बाजार में कीमत बढ़ जाती है. भागलपुरी मालदा आने के बाद डिमांड करीब दोगुना हो जाएगी.
मई से लेकर जुलाई तक आम का बाजार
खुदरा दुकानदार मुन्ना प्रसाद व पप्पू राउत ने बताया कि हफ्ते भर में उत्तर बिहार से मालदा आम भी आवक तेज होते ही मंडी पट जाएगी. सबसे ज्यादा भागलपुरी मालदा से. मई से लेकर जुलाई तक आम का सीजन है. मई व जून में मालदा. जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई से पहले हफ्ते से यूपी का मालदा आम आना शुरू हो जाएगा. मालदा से पहले शुरू में दशहरी, बम्बईया, लंगड़ा,फजली, हिम सागर, आम्रपाली, बिजू आम बिका. अब लोकल मालदा व थोड़ा भागलपुर से मालदा आने के बाद अन्य की मांग काफी कम हो गयी. अगले सप्ताह से सिर्फ मालदा ही बिकेगा.


गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story