Samachar Nama
×

Gaya  बेगूसराय से फरार महिला पति साथ गई

Basti  महिला से गहने उतरवा टप्पेबाज फरार

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिले की एक शादीशुदा महिला अपने तथाकथित प्रेमी के साथ बीते 12  को फरार हो गई थी. प्रेमी ने उसे दो दिनों तक अपने साथ रखा, फिर साथ रखने से इनकार कर भगा दिया. पीड़ित महिला भी ठोकर खाते हुए नाथनगर पहुंची. जहां अकेला पाकर उसपर कुछ मनचलों की गलत नजर पड़ गई.

इस मामले की जानकारी नूरपुर पंचायत के उपसरपंच दीपक सिन्हा को हुई. उन्होंने महिला को अपने घर में पनाह दी और मनचलों से बचाया. साथ ही स्थानीय थाना मधुसूदनपुर को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पति भी मधुसूदनपुर थाना पहुंचे. पति ने बताया कि उनका घर बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र में है. वह दिल्ली में कमाता है. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि महिला और उसके पति का कुछ बकाया पैसा व लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. पति-पत्नी साथ जा रहे हैं. कोई आवेदन नहीं दिया गया.

छुट्टी पर आए एसआई की हार्ट अटैक से मौत

छुट्टी पर घर आए एसएसबी में एसआई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में रहने वाले गुवाहाटी में एसएसबी में एसआई 37 वर्षीय अमरदीप कुमार दो दिन की छुट्टी पर आए थे. परिजनों ने बताया कि सुबह अमरदीप को हार्ट अटैक आया था. चाय पीने के दौरान चक्कर आने पर वे गिर पड़े थे. उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया पर स्थिति में सुधार नहीं देखकर सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. सिलीगुड़ी पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

 

बाइक से गिरकर युवक जख्मी, इलाजरत

बाइक से गिरने पर सबौर के फटका का रहने वाला मुस्कान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी होने के बाद उसे इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया. उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ सबौर जा रहा था. बीच सड़क पर ठेला आने की वजह से एक्सीडेंट हुआ.

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story

Tags