Samachar Nama
×

Gaya  बच्चों को 56 हजार शिक्षा सेवक व जीविका के संसाधनसेवी पढ़ाएंगे
 

Gaya  बच्चों को 56 हजार शिक्षा सेवक व जीविका के संसाधनसेवी पढ़ाएंगे


बिहार न्यूज़ डेस्क सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले समर कैंप के लिए 26 हजार 527 शिक्षा सेवक और 30 हजार जीविका संसाधन सेवी को वोलेंटियर (स्वयंसेवक) बनाया जाएगा. इसके अलावा एनसीसी के दो हजार कैडेट्स, ‘प्रथम’ के 30 हजार, डायट के दो हजार शिक्षार्थी के साथ कई और एनजीओ के लोग स्वयंसेवक रहेंगे. ये बच्चों को गणित व भाषा का पाठ पढ़ाएंगे.
इन सभी को प्रशिक्षण देने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये हैं. 30 मई तक सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षक या मास्टर ट्रेनर के तौर पर जन शिक्षा के रिसोर्स पर्सन, बीईओ, जीविका और ‘प्रथम’ के लोग रहेंगे. सभी प्रखंड स्तर पर जीविका के 2670 मास्टर ट्रेनर बनाये गये हैं. इसके अलावा तीन सौ ‘प्रथम’ के शिक्षा विशेषज्ञ के साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) भी शामिल रहेंगे.
स्वयंसेवकों को ब्लैकबोर्ड और चॉक सेट मिलेंगे

एक से 30 जून तक समर कैंप का आयोजन 534 प्रखंडों के टोला और मोहल्लों में होगा. इसके लिए सभी मध्य विद्यालय के प्राचार्य की ओर से उनके स्कूल से संबद्ध होने वाले स्वयंसेवकों को एक-एक कैलेंडर, ब्लैकबोर्ड व एक -एक डब्बा चॉक दिया जाएगा. इस पर होने वाला खर्च स्कूल अपने कंपोजिट ग्रांट से करेगा. हर स्वयंसेवक पढ़ाने के दौरान ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल करेंगे.
29 हजार मध्य विद्यालयों से ली जा रही जानकारी
कक्षा छठी और सातवीं में कितने बच्चे नामांकित और और उसमें कितने बच्चों में भाषा और गणित की समस्याएं हैं, इसकी जानकारी स्कूलों से मांगी गयी है. इसमें राज्यभर के 29 हजार मध्य विद्यालय शामिल हैं. इन मध्य विद्यालयों के प्राचार्य की ओर से इसकी जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी.
क्यों हो रहा कैंप का आयोजन
कक्षा छठी और सातवीं के छात्रों के गणित और भाषा विषय में सुधार हो, बच्चों की रुचि बढ़े. उनके ज्ञान का स्तर विकसित हो, इसके लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. समर कैंप के दौरान इन दोंनों कक्षा के बच्चों को खेल-खेल में गतिविधियां करवाई जाएंगी. इसके लिए एक लाख वोलेंटियर तैयार किये गये है. हर जिला में नोडल और रिसोर्स पर्सन द्वारा पूरे समर कैंप पर नजर रखी जाएगी.


गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story