Samachar Nama
×

Gaya  सड़क जाम और आगजनी करने के मामले में 60 पर केस

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नाजरथ स्कूल के पास  की सुबह आगजनी व सड़क जाम करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये पांच नामजद सहित 60 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

सिविल लाइन थानाध्यक्ष समीम अहमद ने बताया कि  लोगों ने झुठी अफवाह फैला दी कि युवती के शव को नाले में फेंक दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद जब कुछ नही पाया गया तो लौट गयी. इसके बावजूद भी लोग सड़क जाम कर आगजनी कर दी. इसके बाद पुलिस जेसीबी से नाले की सफाई भी करवायी किसी प्रकार का कोई शव नही मिला. इस मामले में रोडजाम करने वाले व आगजनी करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गय है. इनमें से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें रियासत मुश्तकिम व नवी आलम है दोनो करीमगंज के रहने वाले है. इस मामले में शेष लोगों की पहचान वीडियो व फोटो से की जा रही है. उसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी होगी.

गुरारू में हथियार के बल पर हजारों रुपये लूटे, विरोध करने पर कर दी पिटाई

थाना क्षेत्र के माखुखाप गांव में एक घर से  की रात में बदमाशों ने हथियार के बल पर हजारों रुपये नगद लूट कर फरार हो गए. विरोध करने पर घर में सोये उसके ओम प्रकाश को मारपीट कर जख्मी कर फरार हो गए. गृहस्वामी भाजपा नेता दिलीप चौरसीया ने बताया कि गया इस्माइलपुर मुख्य सड़क पर मेरा घर नया घर बना है. उस घर ही मेरा कोलडिंग का एजेंसी है.  घर मेरा छोटा भाई ओमप्रकाश एंव छोटा भतीजा नियूस कुमार सोया हुआ था. छह की संख्या में हथियारों से लैस आए बदमाशों ने सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश कर गये और मेन गेट का दरवाजा खोल दिए मेरे भाई को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. दोनों हाथ बांध कर लूट पाट किया घर में रखे आठ हजार रूपए नगद एवं लगभग 100 कोलडिंग का पेंटी भी अपने साथ ले गये. घर के बाहर एक ट्रक में एक दर्जन और आदमी बैठे थे. जो कोलडिंग लोड कर लें गये .जब भाई विरोध किया तो उसे बेरहमी मार पर घायल कर बेहोश कर भाग निकले . मेरा भतिजा छत में चढ़कर हल्ला किया तो इस पास के लोग जुटे. हमलोग द्वारा घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को दिया .घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने बदमाशों का टोपी ,एक स्वेटर ,एंव सीढी को बरामद किया .

 

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story