बिहार न्यूज़ डेस्क अतरी थाना क्षेत्र की टेटुआ पंचायत के जमला पर गांव में पइन में डूबने से अखिलेश यादव के पांच वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर चार-पांच बच्चों के साथ पइन में नहा रहा था. इसी बीच अजीत डूब गया. इसके बाद साथ में रहे अन्य बच्चों ने घर जाकर सूचना दिया.
सूचना के बाद दौड़े दौड़े पहुंचे परिजन बच्चों द्वारा डूबने की सूचना मिलने के बाद दौड़े-दौड़े परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और किशोर की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन करने के बाद किशोर को पानी से निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजन में मचा कोहराम अजीत की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक दो बहन और एक भाई था. परिजनों ने बच्चे के शव को स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में अतरी थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के पइन में डूबने से मौत की सूचना नहीं मिली है.
हाजत से फरार आरोपी सहित तीन लोग धराए
इमामगंज प्रखंड के सुहैल सलैया थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि एक पुराने मामले में नौ साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया हैं.
गिरफ्तार वारंटियों में ग्राम पोखरी टोला ओमान गांव का रहने वाला राजदेव भुइयां पिता स्व. अंतू भुइया और मंझौली गांव के रहने वाले राजेश यादव पिता अर्जुन यादव, सुमित कुमार पिता अशोक साव को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसआई चंदन कुमार ने बताया कि बारडीह गांव के रहने वाला शराबी सुरेंद्र पासवान उत्पाद थाने के हाजत से फरार हो गया था. घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
आरोपित गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में दो साल से फरार आरोपित अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह अतरी के रजवार गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिंचर कोलिन से गिरफ्तार किया है.
गया न्यूज़ डेस्क

