
बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के जलालपुर गांव से निसुरपुर गांव तक गई पईन का आकार अतिक्रमण की वजह से सिमटता जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के आदेश देने के एक वर्ष बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जलालपुर गांव के बजरंगी सिंह ने पईन को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर नगर परिषद के कर्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
बजरंगी सिंह ने बताया कि अहियापुर ग्राम से निकली पईन से जलालपुर में दूसरा पईन लिंक हुआ है जो जलालपुर, बलवा पर, रानीगंज, कोयरी बिगहा, निसुरपुर तक फैली है. उक्त पईन क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का मुख्य साधन है. लंबे समय से पईन की उड़ाही तक नहीं हो सकी है. पईन एक एकड़ 32 डिसमिल क्षेत्र में फैला हुआ है. अतिक्रमण की वजह से पईन का स्वरूप बदल गया है. पईन के किनारे पक्का निर्माण, गौशाला, मिट्टी डाल खेत बना दिये जाने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में ही लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपील दायर किया गया था. अपील की सुनवाई के क्रम में मार्च 2022 में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा सुनवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. सुनवाई के क्रम में लोक प्रधिकार सह अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया था कि मामले को लेकर अतिक्रमणवाद 13/2021-22 चलाया गया है. वाद चलाये जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
स्कार्पियो-बाइक की टक्कर में दो घायल
डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर इमामगंज प्रखंड के जमुना गांव के पास स्कार्पियो और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों को मगध मेडिकल रेफर कर दिया. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डॉ. गुलजार अहमद ने बताया कि हादसे में बांकेबाजार प्रखंड के पननियां गांव निवासी पप्पू कुमार उम्र 20 और झारखंड राज्य के प्रतापपुर प्रखंड के बरवा कोचवा गांव निवासी मिंटू कुमार उम्र 22 गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को कमर और पैर में गंभीर चोटें आई है.
गया न्यूज़ डेस्क