
बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय गांधी मैदान परिसर में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध गया जिला इंजीनियरिंग श्रमिक संघ की बैठक हुई बैठक में दया इंजीनियरिंग वर्क्स (स्लीपर) लिमिटेड, मानपुर के प्रबंधन की हठधर्मिता पर नाराजगी जाहिर की गयी
इस अवसर पर संघ के महामंत्री बिनेशर पंडित ने कहा है कि प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और श्रमिकों की आवाज़ को अनसुनी कर रहा है फलत मजदूरों के पास आंदोलन के सिवाय कोई और रास्ता नहीं बचा है प्रबंधन की हठधर्मिता को लेकर एक जून से प्रस्तावित काम बंद आंदोलन पर चर्चा की गयी मांग से सम्बंधित कई बार प्रबंधन को संघ द्वारा अनुरोध पत्र भेजा गया है लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है
अंतत आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होना पड़ रहा हैअवसर पर अर्जुन यादव, हरदीप पासवान, राजेश पासवान, राम ध्यान सिंह आदि श्रमिक उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता पप्पू सिंह ने की
चेकपोस्ट से तीन रंगदार गिरफ्तार
अनियमितताओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल से पुलिस की टीम ने तीन रंगदारों को गिरफ्तार किया है इस संबंध में थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए रंगदारों में झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना क्षेत्र के एकतारा गांव का रहने वाला शिवकुमार शाह के अलावा सुंदरकुमारी गांव का श्याम सुंदर और मोहनपुर गणेशचक के उदय कुमार शामिल है
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ रंगदार वाहनों को पास करा रहे है और इसके एवज में पैसा ले रहे है सूचना मिलने के बाद संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया गया
गया न्यूज़ डेस्क