Samachar Nama
×

Gaya  पति पर केस दर्ज होने के बाद मुखिया ने सीओ पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
 

Gaya  पति पर केस दर्ज होने के बाद मुखिया ने सीओ पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप


बिहार न्यूज़ डेस्क  इमामगंज प्रखंड की झिकटिया कला पंचायत के मुखिया रीना कुमारी ने अंचलाधिकारी अजय कुमार सिंह के ऊपर पांच लाख रुपया रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाई हैं.

रीना कुमारी ने बताया कि 23 जनवरी 2023 को मैंने सीओ को आवेदन देकर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन की जांच कर एनओसी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने होली के समय मेरे पति को ऑफिस में बुलाकर कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ का फंड हैं.
इसलिए मुझे पांच लाख रुपया होली का खर्चा दे दीजिए. पैसा नहीं दिये जाने पर उन्होंने आवेदन देने के 15 दिन बाद पति पर फर्जी तरीके से सरकारी जमीन पर लगे पेड़ को काटे जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा दी.
मुखिया ने कहा, एनओसी के बिना पिछले मुखिया के समय से पंचायत सरकार भवन आज तक लंबित पड़ा हुआ हैं. इधर, इस संबंध में सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया रीना कुमारी के द्वारा मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद है. मैंने आज तक किसी भी मुखिया को अपने ऑफिस में नहीं बुलाया. वे अपने काम से आते हैं और जाते हैं. जिसको जो बोलना है, वे बोलता रहे. मैं ठीक हूं. मेरे पास पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन का एनओसी नहीं मांगा गया हैं.
जिस जमीन पर पेड़ कटा गया हैं. वह जमीन बिहार सरकार हैं. उस जमीन पर लगे कीमती पेड़ को काटा गया है. उस मामले में मुखिया के पति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गई है.


गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story