Samachar Nama
×

Gaya  ट्रेनें रद्द हुईं तो जंक्शन पर मची अफरा तफरी, मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण गया से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई गई
 

Gaya  ट्रेनें रद्द हुईं तो जंक्शन पर मची अफरा तफरी, मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण गया से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई गई


बिहार न्यूज़ डेस्क गया-डीडीयू रेल सेक्शन पर मालगाड़ी के दुर्घटना होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, तीन घंटे लेट से गया जंक्शन पहुंची पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सफर के लिए यात्रियों की हुजूम उमड़ पड़ी.
भीड़ इस कदर थी कि ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले लोग गेट पर जाम में फंस रहे. इस दौरान कुछ ज्यादा समय तक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही.

भीड़ की स्थिति को देखते हुए कोच में लगे इमरजेंसी खिड़की के सहारे कोच के अंदर फंसे यात्रियों को उतारा गया तथा प्लेटफार्म पर रहे यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश कराया गया. इस दौरान अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात रहे आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी और जवानों की चौकी बढ़ी रही. इस बीच गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनों का रूट बदल कर परिचालन कराया गया. बता दे ंकि ट्रेन रद्द होने से और परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्री खासा परेशान रहे. रांची से आए ये यात्री को गया से दीन दयाल उपाध्ययाय स्टेशन जाना था लेकिन परिवर्तित मार्ग से ट्रेन चलने के कारण उसे गया से पटना और वहां से डीडीयू जाना पड़ा.


गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story