
बिहार न्यूज़ डेस्क उत्पाद चेक पोस्ट डोभी की टीम ने विदेशी शराब लदी लग्जरी कार पकड़ी. कार से 236 बोतल शराब जब्त करते हुए अरवल का एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. मामला दर्ज करने के बाद तस्कर को जेल भेजा गया.
उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समेकित जांच चौकी, डोभी की टीम ने अलर्ट हो गयी. की दोपहर करीब 12 बजे झारखंड की ओर से आ रही डस्कर कार पकड़ी गई. चेक पोस्ट इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जीटी रोड से आ रही कार पकड़ी गई. जांच में कार की डिक्की से झोले में पैक में रखी गई 236 बोतल विदेशी शराब निकली. रॉयल चैलेंज, ब्लडर्स प्राइड, सिग्नेचर, 100 पाइपर जैसी कीमती शराब थी. हालांकि देखने से अधिकतर शराब गलत तरीके से पैक की हुई प्रतीत नजर आयी. 177 लीटर शराब के साथ अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार निवासी राम कुमार को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब लदी कार रांची से पटना जा रही थी.
बिजली चोरी में पांच पर जुर्माना, प्राथमिकी
गुरारू बाजार में बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाई गई. इस दौरान कई लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. कनीय अभियंता विवेक कुमार केसरी ने बताया की बहबलपुर, बारा, कैलाशपुर मुहल्ला में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे पांच लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि गुरारू चीनी कैम्पस में चल रहे आधार सेवा केंद्र के संचालक राहुल कुमार जो बिना बिजली कनेक्शन लिए बिजली जला रहा था उस पर 46594 रुपया, मनोज कुमार पर 16882, अर्जुन लाल पर 16882, राजेश कुमार गुप्ता पर 16710, सरजु रजक पर 34161 रुपये का जुर्माना लगाते हुए गुरारू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया की आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
गया न्यूज़ डेस्क