हरियाणा न्यूज़ डेस्क, बामनीखेड़ा फाटक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का दूसरा हिस्सा बनकर लगभग तैयार हो चुका है. बाकी निर्माण कार्य को पूरा करने के बाद जल्द ही इसे.लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. गौरतलब है कि इसका एक हिस्सा पहले ही तैयार कर दिया गया है. जिस पर वाहनों का आवागमन चालू है.
पिछले पांच वर्षों से इस पुल पर निर्माण कार्य चल रहा वर्ष 2018 में शुरू हुआ बामनीखेड़ा फाटक के पुल का निर्माण कार्य 2018 में शुरू हुआ था. इस को पुल को 32 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
वहीं इसके निर्माण से इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी गन्ना किसानों को उठानी पड़ी. गन्ना मिल तक उन्हें गन्ना ले जाना भारी पड़ा, लेकिन इस पुल का एक हिस्सा चलने से लोगों को कुछ राहत मिल रही थी. किसान महेंद्र चौहान, इलियास का कहना है कि पुल का निर्माण होने से
काफी राहत मिलेगी. निर्माण स्थल पर बेहतर व्यवस्था न होने की वजह से फिलहाल दिक्कत हो रही है.
इन गांवों को फायदा मिलेगा
पुल बनने के बाद सेलोठी, नांगल ब्राह्मण,हिदायतपुर,लाडियाका,बाता,रूंधि,रसूलपुर सहित अन्य दर्जनभर गांवों को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा यह पुल अलीगढ रोड तक भी पहुंचा सकता है क्योंकि ये रोड अलीगढ रोड में आगे जाकर मिल जाता है. वहीं एचएसआरडीसी के एक्सईएन राहुल का कहना है कि बामनीखेडा रेलवे पुल का एक हिस्सा पहले ही विभाग ने बनाकर जनता के हवाले कर दिया था. गांव नांगल ब्राह्मण व सेलोठी की तरफ उतरना था जो वह बाकी रह गया था लेकिन अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा करके जनता के हवाले कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि अक्टूबर माह तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए.
वाई सेप में पुल का निर्माण किया जा रहा
बामनीखेड़ा फाटक के पुल का निर्माण वाई सेप में किया जा रहा है. यहां से एक रास्ता हसनपुर के लिए जाता है तो दूसरा रास्ता गांव नांगल ब्राह्मण व सेलोठी की तरफ उतरता है. जो रास्ता हसनपुर के तरफ जाता है उसे तो विभाग ने चालू कर दिया था लेकिन गांव नांगल ब्राह्मण व सेलोठी की तरफ उतरने वाला रास्ता नहीं बनाया था. अब विभाग की तरफ से इस पर काम चलाया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर माह तक इसके निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.
फरीदाबाद न्यूज़ डेस्क !!!