
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, पार्टी मनाकर घर लौट रही एक महिला से कार सवार बदमाशों ने बदसलूकी की. विरोध करने पर उनके पति और देवर को लाठी-डंडों से पीटा और मोबाइल फोन लूट लिए. घायलों को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार दिल्ली के मोलड़बंद निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया है कि को वह पति और देवर के साथ दिवाली पर आयोजित एक पार्टी में गई थी. वहां से रात करीब साढ़े 10 बजे कार से लौट रही थी. उसका देवर कार चला रहा था. बाईपास रोड पर पानी की बोतल खरीदने के लिए उन्होंने कार रोकी. महिला पानी लाने के लिए अपने देवर को रुपये दे रही थी. तभी उनके पास एक अन्य कार आकर रुकी. उसमें पांच लोग सवार थे. वे महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे. महिला के पति ने विरोध किया तो डंडे से पीटने लगे. बचाव के लिए महिला का देवर आया तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिए. बीच-बचाव में गई महिला को भी बदमाशों ने पीटा और बदसलूकी की.
डंडा मारकर सिर फोड़ा पीड़िता के अनुसार मारपीट में बदमाशों ने सिर पर डंडा मारकर उसके पति का सिर फोड़ दिए. वहां से उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने बताया कि दिल्ली के एम्स में उसके पति के सिर पर करीब टांके लगाए गए. देवर का भी इलाज किया गया.
युवती से मोबाइल फोन झपटकर फरार
एनआईटी पांच में बाइक सवार बदमाशों ने उर्वसी नाम की युवती के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए. वह भगत सिंह चौक से केसी की ओर पैदल जा रही थी. इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिए. पुलिस ने केस दर्ज किया है.
फरीदाबाद न्यूज़ डेस्क !!!