
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, जन संवाद से जन कल्याण की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा उदय का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम एक जून से पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा. इसके तहत अधिकारी हर हफ्ते गांव में एक रात रुककर लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
मुख्यमंत्री ने नए गुरुग्राम के सेक्टर-79 में आयोजित राहगीरी के मंच से हरियाणा उदय कार्यक्रम का कैलेंडर जारी किया. उन्होंने कहा कि आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने और जिला प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है. इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिला उपायुक्त, पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम शुरू करेंगे. हरियाणा उदय के तहत चीफ मिनिस्टर आउटरीच कार्यक्रम के कैलेंडर में जून में फिटमैन हरियाणा, गुरुग्राम में तीन दिवसीय महिला बाजार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जुलाई में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए खेल प्रतियोगिताओं तथा फरीदाबाद में तीन दिवसीय महिला बाजार का आयोजन होगा.
इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना विधायक संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कबड्डी कुश्ती में आजमाए हाथ
राहगीरी कार्यक्रम में इस बार खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष जोर दिया गया था. मुख्यमंत्री ने वॉक-साइकिल-रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान खुद भी साइकिल पर सवार होकर मुख्य मंच तक पहुंचे. कबड्डी और कुश्ती के डेमो के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी रेड डाली.
गुरुग्राम में साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम विश्वस्तरीय शहर है. इस शहर में परिवहन के अत्याधुनिक साधन मेट्रो सेवा को विस्तार देने के लिए सरकार ने काम किया है. उन्होंने राहगीरी के आयोजन स्थल वाली सड़क के दोनों ओर साइकिल और पैदल चलने वाले लोगों के लिए बेहतर ट्रैक बनाने की भी घोषणा की.
सीआरपीएफ के बैंड ने बांधा समा
राहगीरी में उपस्थित सेना के बैंड के बीच जाकर मुख्यमंत्री ने देशभक्ति पर आधारित धुन सुनते हुए टीम का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के प्रदर्शन स्थल पर जाकर स्वयं भी मरीज को दी जाने वाली सीपीआर तकनीक के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम में बनाए एक अलग मंच पर स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां भी देखी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं भी मंच पर आकर मनुष्य तू महान है गीत सुनाया. कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री के साथ इस गीत को गुनगुनाया. मुख्यमंत्री के इस सरल स्वरूप पर दर्शक दीर्घा में देर तक तालियां बजती रही.
फरीदाबाद न्यूज़ डेस्क !!!