
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, शहर में होने वाले जलभराव की रोकथाम के लिए नगर निगम ने योजना तैयार कर ली है. सेक्टर-23ए में निगम की तरफ से नया बरसाती नाला बनाया जाएगा. इसको लेकर नगर निगम ने करीब एक करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते काफी समय से सेक्टरवासी निगम में जलभराव व पहले से मौजूद बरसाती नालों की सफाई नहीं करने की शिकायत कर रहे थे. इसको लेकर निगम ने अब सेक्टर में नया बरसाती नाले का निर्माण करने की योजना बनाई है.
सेक्टर-23ए में बीते काफी से मानसून के समय में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. सेक्टर के लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने उनके सेक्टर में बीते एक दशक से किसी भी बरसाती नाले की सफाई नहीं की है और ना ही मरम्मत आदि का काम किया गया है.
इस कारण उनके सेक्टर में थोड़ी देर की बारिश में भी सेक्टर की सड़कें पानी से लबालब भर जाती है. . इस पर संज्ञान लेते हुए निगम अधिकारियों ने सेक्टर-23ए में मौजूद सभी बरसाती नालों की सफाई करने और सेक्टर में जलभराव की रोकथाम के लिए नया बरसाती नाले का निर्माण करने की योजना तैयार की है.
दो माह में नाले का कार्य पूरा करने का दावा दो माह के अंदर ही इस बरसाती नाले का निर्माण निगम की तरफ से किया जाएगा. इससे बारिश में जलभराव से निजात मिलेगी.
सेक्टर-23ए में जलभराव की रोकथाम के लिए एक नया बरसाती नाले का निर्माण किया जाना है, इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. मानसून से पहले इस बरसाती नाले का निर्माण का काम पूरा करवा लिया जाएगा.
- राधे श्याम, मुख्य अभियंता,
फरीदाबाद न्यूज़ डेस्क !!!