Samachar Nama
×

Faridabad सहकारी चीनी मिल में पेराई शुरू

ग्लोबल बाजार में चीनी के दाम बड़े , क्या भारत में भी बढ़ेंगी कीमतें, जान ले आप भी 
 

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने  दी पलवल सहकारी चीनी मिल के 40वें गन्ना पिराई सत्र 2023-24 का बटन दबाकर व मिल के डोंगा की चेन में गन्ना डालकर मिल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर हवन यज्ञ में आहूति डालकर पूजा-अर्चना की गई.
मंत्री ने कहा कि मिल द्वारा प्रत्येक किसान का गन्ना पारदर्शिता व ऑन लाईन पर्ची के माध्यम से खरीदा जायेगा. उन्होंने कहा कि मुझे किसान भाईयों को बताते हुए इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में गन्ने के मूल्य में 14 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की है और यह कदम निश्चित रूप से किसान हित में लिया गया उचित निर्णय है.


सहकारिता मंत्री ने कहा कि शुगर मिल द्वारा गन्ने की बोडिंग 38.00 लाख क्विंटल गन्ने की हुई है. जिसमें मिल को लगभग 32.00 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिये मिलने की संभावना है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मिल में साफसुथरा गन्ना लाएं. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मिल के पिराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए तथा चीनी मिलों में चीनी की उत्पादन क्षमता बढाई जा सके. हरियाणा की शुगर मिलों को घाटे से बाहर निकालने के लिये बायोगैस, एथॉनोल प्लांट व को-जेनरेशन प्लांट लगाये जा रहे हैं.
सबसे पहले आए किसान को सम्मानित किया
सहकारिता मंत्री ने पिराई सत्र 2023-24 के शुभारंभ अवसर पर मिल गेट पर प्रथम ट्रैक्टर से गन्ना लाने वाले किसान गांव दीघोट निवासी वीरेंद्र को शॉल व शगुन देकर सम्मानित किया तथा इसी कडी में दूसरे नंबर पर ट्रक चालक रामवीर जोकि लिखी सेंटर से गन्ना लेकर मिल पहुंचा था उन्हें भी सहकारिता मंत्री जी ने शॉल व शगुन देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीन डागर के अलावा जिलाध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया ने भी विचार व्यक्त किए.

फरीदाबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags