Samachar Nama
×

Faridabad  के 25 किसान सम्मानित
 

Faridabad  के 25 किसान सम्मानित


हरियाणा न्यूज़ डेस्क,  उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया किचौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में हरियाणा कृषि विकास मेले का आयोजन किया गया. इसमें फरीदाबाद के 25 किसानों को सम्मानित किया गया.
वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजनाओं में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के तहत फरीदाबाद के कुल 25 किसानों ने पंजीकरण कराया. इन किसानों में 5 एकड़ से कम श्रेणी में 11 किसानों ने पंजीकरण किया. 5 एकड़ से ज्यादा और 10 एकड़ से कम श्रेणी में 6 किसानों ने पंजीकरण किया तथा 10 एकड़ से ज्यादा श्रेणी में 8 किसानों के द्वारा पंजीकरण किया गया. उपायुक्त ने बताया कि इन सम्मानित हुए किसानों में कृषि के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन, म्तस्य पालन के क्षेत्र में विशेष योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा मेले में 12 मार्च को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त मुकेश कुमार यादव गांव मंझावली को प्रदेशस्तरीय आवर्ड दिया गया. जिसकी धनराशि 3 लाख रुपयेे है. उप कृषि निदेषक डॉ. पवन कुमार षर्मा ने फरीदाबाद जिले के इन किसानों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के विजन अनुसार किसान यदि आमदनी बढाने के लिए अग्रसर हों तो सरकार मार्गदर्शन के लिए उनके साथ खड़ी है.

अलग-अलग श्रेणियों में किसानों को सम्मान मिला
5 एकड़ से कम श्रेणी में जागेराम गांव मंधावली, ठाकरदास गांव शाहबाद, मितेश कुमार दलाल गांव प्याला, चन्द्रपाल गांव मोहना, मनोज गांव शाहजहांपुर, शिव दत्त शर्मा गांव हीरापुर.
5 एकड़ से ज्यादा व 10 से कम श्रेणी में अनिल कुमार गांव दयालपुर, गंगाराम गांव अटेली, अमरचन्द गांव मंझावली, कमल गांव घुरासन, मनोज कुमार गांव घरोरा, देवेन्द्र गांव अलीपुर.
10 एकड़ और उससे ज्यादा श्रेणी में अजय कुमार गांव चिरसी, सूरजसिंह गांव बहादुरपुर, हुकुमसिंह लाम्बा गांव जवां, जगेश त्यागी गांव घरोरा, नरेश कुमार गांव फिरोजपुर कलां.

फरीदाबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story