
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क राजर्षि मेडिकल कॉलेज अयोध्या में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. मेडिकल कॉलेज की प्राइवेट कैंटीन में अचानक खाना बनाने वाला कुकर फट गया जिससे मौके पर मौजूद दो प्राइवेट कर्मचारी झुलस गए. दोनों को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में ही भर्ती कराया गया है. कुकर फटने से हुए तेज धमाके से मेडिकल कॉलेज में अफरा तफरी मच गयी. धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद मरीज और तीमारदारों में दहशत फैल गई. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.
बताते हैं कि की सुबह करीब साढ़े 10 बजे थे. मेडिकल कॉलेज के अंदर स्थित एक प्राइवेट कैंटीन में यह घटना उस समय हुई जब यहां समोसा बनाने के लिए सात लीटर के एक कुकर में आलू उबाला जा रहा था. अचानक कुकर फटकर छत से जा टकराया. कुकर फटने की आवाज तेज धमाके जैसी रही वहां मरीजों व उपस्थित लोगों में घबराहट फैल गयी. सभी लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. कुकर फटते ही मौके पर मौजूद कैंटीन के दो कर्मचारी अरविंद और अनुज झुलस गए. बताते हैं कि अरविंद के सिर में भी घाव हो गया. फिलहाल दोनों को वहीं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. लेकिन दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
प्राचार्य ने दिए जांच के आदेश
मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कुकर फटने की घटना की जानकारी पाते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ज्ञानेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने घटना स्थल पर मौजूद कैंटीन के कुक अजय कुमार को जमकर डांटा फटकारा. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सीएमएस अरविंद सिंह और पैथॉलाजिस्ट पारस खरबंदा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.
करते हुए सीएमएस से तीन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क