Samachar Nama
×

Faizabad बस की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत

चपेट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मनौरी ओवरब्रिज पर नेपाल-भारत मैत्री बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. देर रात वाल्टरगंज थाना प्रभारी मोती चंदन नहीं बताया की मृत्यु की पहचान लव कुश कनौजिया पुत्र प्रभुनाथ और दर्शन धारीकर पुत्र स्वर्गीय राम रूप के रूप में हुई. दोनों वॉटर गंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि  रात करीब पौने दस बजे एक बस नेपाल से लखनऊ की तरफ जा रहीं थी. तभी बाइक से मनौरी की तरफ जा रहे बाइक पर सवार दो युवक अचानक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए. बस की गति तेज थी, जिससे बाइक सहित दोनों बस के नीचे आ गए थे. उधर से गुजर रहे लोगों ने बस के नीचे से शवों को निकलवाया. हादसे के बाद बस छोड़कर चालक मौके से भाग गया. मनौरी चौराहे के पुल पर घटना होने की वजह से वाल्टरगंज और पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया.

 

मैजिक शो में एचआईवी से बचाव का संदेश

जिला अस्पताल के संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की ओर से  गनेशपुर के श्रीहंसराजलाल इंटर कॉलेज में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में एचआईवी, हेपेटाइटिस और सिफलिस के लक्षण और निदान के तरीके और उपचार की विधि बताई गई. कैंप में लोगों को जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने मैजिक शो करके जागरूक किया. एसआईसी डॉ. वीके सोनकर और सीएमओ डॉ. आरएस दूबे की अगुवाई में गनेशपुर में हेल्थ कैंप लगाया गया. कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने किया.

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story