Samachar Nama
×

Faizabad रिटेनिंग वाल के निर्माण में एलएण्डटी की नई शर्त का लगा अड़ंगा

Faizabad रिटेनिंग वाल के निर्माण में एलएण्डटी की नई शर्त का लगा अड़ंगा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण की कार्यदाई संस्था एलएण्डटी की एक नई शर्त के कारण फिर से पेंच फंस गया है। यह पेंच रिटेनिंग वॉल के निर्माण को लेकर है।

दर असल रिटेनिंग वॉल का निर्माण राम मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से में किया जाना है। एलएण्डटी की शर्त है कि परिसर से बाहर के काम के लिए श्रमिकों का व्यक्तिगत बीमा कराया जाए। रामजन्मभूमि ट्रस्ट के न्यासी अनुबंध से इतर शर्तों को मानने के लिए फिलहाल राजी नहीं है जिसके कारण अब तक यह विषय अनिर्णीत है। मंदिर निर्माण समिति की सोमवार से शुरू हुई बैठक में यह विषय प्रमुख मुद्दा बना है। मालूम हो कि रिटेनिंग वॉल का निर्माण रामजन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से बनाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के पीछे इसरो के वैज्ञानिकों की ओर से दी सलाह ही प्रमुख है।

इन वैज्ञानिकों ने बताया था कि पिछले पांच सौ सालों में सरयू नदी की धारा पांच बार अपनी दिशा बदल चुकी है। भविष्य में पुन: नदी की दिशा बदले तो इससे मंदिर की नींव को कोई हानि न पहुंचे, इसके लिए रिटेनिंग वॉल को जरूरी बताया गया है। इस रिटेनिंग वॉल का निर्माण पश्चिम के अलावा मंदिर के उत्तर व दक्षिण में होना है।

उधर बैठक के प्रथम सत्र में रामजन्मभूमि परिसर में हुई बैठक के दौरान मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन व अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी नृपेन्द्र मिश्र ने निर्माणाधीन कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में रिटेनिंग वॉल को लेकर कार्यदाई संस्था की शर्तों के अतिरिक्त तीसरे चरण के लिए प्रस्तावित सुपर स्ट्रक्चर के प्लिंथ निर्माण के लिए मिर्जापुर के पत्थरों की आपूर्ति की धीमी गति के कारणों की भी समीक्षा की गयी।
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story