Samachar Nama
×

Faizabad जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को लाठी-डंडों से पीटा, हुई मौत
 

Gopalganj लाठी-डंडे व फरसा से हमला कर चार को किया घायल


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव में जमीनी विवाद को लेकर चाचा-भतीजे के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में आई गंभीर चोटों के कारण 45 वर्षीय चाचा की मौत हो गई है. जबकि, अन्य कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी भतीजे व अन्य को हिरासत में लिया है. गांव निवासी सूरजलाल पुत्र अपनी पत्नी मायावती के साथ अपने प्रधानमंत्री आवास में रहता था. उसका भतीजा दीपू पुत्र मंगरु भी बगल में ही रहता था. दोनों को विकास विभाग की ओर से इंदिरा आवास मिला हुआ है. दीपू का इंदिरा आवास बन गया था, लेकिन सूरज लाल का इंदिरा आवास बनने में जमीन को लेकर विवाद था. इसी बात को लेकर दोनों में लंबे समय से तूतू-मैंमैं होता चला आ रहा है.  की सुबह दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले.
गड्ढे में गिरे बाइक सवार, दो गंभीर रूप से घायल
धमहर गांव के पास सड़क पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवक गड्ढे में गिर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल भिजवाया है. हैदरगंज कूरेभार सड़क पर स्थित धमहर गांव के पास  की रात लगभग 9 से 10 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. समाजसेवी शैलेंद्र शुक्ला, संतोष मिश्रा, श्याम तिवारी आदि ने घायलों को सीएचसी हैदरगंज पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story