Samachar Nama
×

Faizabad सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जाने में मारपीट
 

Faizabad सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जाने में मारपीट


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोला के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर उठे विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गांव कोला एक निवासी ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि गांव की दरगाह और मस्जिद जो कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कमेटी की है. जिसका गांव निवासी लल्लू उर्फ लाल मोहम्मद ने पुरानी कमेटी की जानकारी के बिना आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. अपने पूरे परिवार को सदस्य बनाकर संम्पत्ति पंजीकृत करवा लिया है.
जानकारी होने पर पीड़ित रक्शंदावसी के भाई निहालुद्दीन ने वक्फ बोर्ड में आपत्ति कर दी और वक्फ बोर्ड ने जांच कर कब्जेदारों के खिलाफ कर्रवाई की, जिससे नाराज विपक्षियों में शामिल लाल मोहम्मद व इनके बड़े भाई फतेह मोहम्मद,मतीन अहमद, बब्बू, रज्जन, कसीम, इज्जन, सलमा ने गाली-गलौज की और विपक्षी लाठी, डंडा, पिस्टल लेकर घर पर हमलावर हो गए.
इसके बाद घर में घुसकर विपक्षियों ने तोड़फोड़ की और घर की अलमारी में रखे करीब पचास हजार की नगदी और जेवरात लेकर भागने लगे. गुहार पर बचाव करने वालों पर ईंट, ढेला फेंका गया. इसके बाद पिस्टल से फायर कर विपक्षी जानमाल की धमकी के साथ लूट का सामान लेकर भाग निकले. थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story