उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जाना के मजरे चौबेपुर गांवनिवासी महेश भारती (30) पुत्र द्वारिका प्रसाद ने घर में कमरे का दरवाजा बंद करके छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरवाजा देर तक न खुलने पर परिजनों ने छत के बयाले से झांककर देखा तो महेश पंखे से लटक रहा था. परिजन व पड़ोसियों ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे थाना हैदरगंज के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद व पुलिस फोर्स ने शव को फंदे से निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मृतक की पत्नी अपने मायके रामपुर बरौसा में है. जिसे सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस ने मामले में मृतक सहित परिजनों के मोबाइल नंबर को लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
किराने की दुकान से लाखों की चोरी
गोसाईंगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाए रूक नहीं रही है. आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी थी कि राम महर में किराना व्यवसायी की दुकान से चोरों ने दो लाख की नकदी चुरा ले गए. की रात राम महर बाजार में परशुराम वर्मा रात में दुकान बंद कर दुकान के अंदर ही सोए थे.
चार-पांच दिनों की बिक्री का रुपया वह अपने गल्ले (संदूक) में रखे थे. पीछे से चोर दरवाजे की कुंडी काटकर घुसे और संदूक उठा ले गए. दुकान स्वामी सुबह जब सोकर उठे तो देखा कि रुपये वाला बाक्स गायब है. मामले की सूचना गोसाईगंज की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क