Samachar Nama
×

Faizabad संदिग्ध हालात में युवक का गला कटा, रेफर

Dhanbad Jharkhand Crime धनबाद में अपराधी बेलगाम, लूट के दौरान महिला की गला काटकर हत्या

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   नगर कोतवाली क्षेत्र के खुर्दाबाद साहबगंज निवासी एक युवक का  की रात संदिग्ध हाल में गला कट गया.युवक को जिला अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद हालत गंभीर देख प्राथमिक चिकित्सा के बाद डाक्टर ने उसको दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया है.पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

बताया गया कि खुर्दाबाद साहबगंज निवासी राहुल तिवारी (27वर्ष) पुत्र देवी प्रसाद तिवारी अपने मोहल्ले में घूमने निकला था.इसी दौरान लगभग आठ बजे खुर्दबाद निवासी मोहन तिवारी के घर के सामने संदिग्ध हाल में उसका गला कट गया.चीख पुकार के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ है और उसके गले में गंभीर घाव है.इसके बाद लोगों ने उसको जिला अस्पताल पहुँचाया.इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशुतोष प्रताप सिंह ने अर्ध बेहोशी की हालत में पहुंचे घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया और गले में ढाई सेमी गहरा घाव होने के कारण उसकी हालत गंभीर देख उसको दर्शननगर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया.घायल युवक के मोहल्ले में चर्चा है कि युवक पर जानलेवा हमला किया गया है.हमले मने मोहल्ले के ही एक युवक का नाम चर्चा में है,जो जिला अस्पताल भी पहुंचा था.वहीं कुछ लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक के घायल होने की बात कह रहे हैं.वास्तविक घटनाक्रम और मामले की असलियत जानने के लिए पुलिस ने जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है.मामले की जानकारी पर नगर कोतवाल जिला अस्पताल भी पहुंचे लेकिन घायल युवक के बोल-चाल पाने की हालत में न होने के कारण उसका बयान नहीं ले पाए।

नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय का कहना है कि मौके पर साहबगंज चौकी प्रभारी को भेजा गया है.जहां घटना हुई, वहां अँधेरा था और मौके पर यही दोनों युवक मौजूद थे.अभी कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है,जिससे वास्तविक घटना की जानकारी हो सके.मामले की पड़ताल कराई जा रही है।

 

उपभोक्ता और जेई में विवाद

चौक विद्युत् केंद्र पर  दूसरी पहर एक विद्युत् उपभोक्ता और उपकेंद्र के अवर अभियंता के बीच विवाद हो गया.दोनों ने एक-दुसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत नगर कोतवाली पुलिस को दी है.नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जाँच कराई जा रही है।

सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह

संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार व उनके कार्यालय के प्रधान सहायक ओंकारनाथ दूबे अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये.सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयुक्त कार्यालय व संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया।

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story