Samachar Nama
×

Faizabad भीषण गर्मी में बढ़ा पानी-बिजली संकट, पानी की मेन लाइन में लीकेज होने से आई समस्या

Raipur बादल व बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, 7 डिग्री गिरा तापमान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चिलचिलाती गर्मी में बिजली और पानी  मुख्य जरूरत होती है. इन दिनों ये नों जरूरतें रामधाम के बाशिंदों को पूरी तरह नही मिल पा रही हैं. मेन लाइन में लीकेज के कारण  सप्ताह से पानी की समस्या है. क्षेत्रों में लगे ज्यादातर हैंडपंप भी ़खराब हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ फाल्ट भी मुसीबत बन गया है जिससे  दिनों तक कई घंटे बिजली की समस्या से लोग जूझते रहे.

रायगंज के अहिराना क्षेत्र में पानी सप्लाई की मेन लाइन में  सप्ताह से लीकेज है. जिससे रामपथ के पूरब के मोहल्लों के सैकड़ों परिवारों में पानी की किल्लत हो गई. विभाग के कर्मी के मुताबिक पानी सप्लाई शुरू करने के बावजूद ऊपरी क्षेत्र में बने घरों की टोटियों तक पानी नही पंहुचता था. समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों को लगाया गया. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि अहिराना के शौचालय के पास में लाइन में लीकेज है. जिससे पानी नीचे की तरफ चला जा रहा है.

कर्मी ने बताया कि नाला निर्माण करने वालों ने गड्ढा खोदते समय पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया और रबड़ से पाइप से बांधकर निर्माण कर चले गए. रबर फट जाने के कारण दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा. क्षेत्र के निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और आशीष दीपांकर बताते हैं कि  दिनों से पानी की समस्या विकराल है. लोगों ने बताया कि राम पथ निर्माण के कारण मार्ग के सभी हैंडपंप हटा दिए गए हैं. अब धर्म पथ, रामपथ और भक्ति पथ पर हैंडपाइप नहीं हैं.

बिजली फाल्ट से बढ़ी दिक्कत, लोग परेशान स्थानीय निवासी जितेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सिंह और संदीप सिंह बताते हैं कि अमानीगंज फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को  दिनों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि  सुबह चार बजे लाइट गई फिर पहर 12 बजे आई.  को भी 9 बजे से लेकर डेढ़ तक बिजली नहीं थी. इसी तरह राम की पैड़ी फीडर से भी रात में बिजली की आवाजाही लगी रही.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story