Faizabad अब अयोध्या- लखनऊ हाईवे पर वशिष्ठ कुंज योजना की सौगात, प्रस्तावशहर से आठ किलोमीटर दूर फिरोजपुर में 70 एकड़ में बनेगा वशिष्ठ कुंज
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रामनगरी अयोध्या को अब एक और आवासीय योजना की सौगात मिलने जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 लखनऊ अयोध्या मार्ग पर शहर से महज आठ किलोमीटर दूरी पर इस योजना को विकसित किए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है. सोहावल तहसील के फिरोजपुर उपहरार में लगभग 70 एकड़ में वशिष्ठ कुंज नाम की यह आवासीय योजना विकसित की जाएगी.
आवासीय योजना में सभी तरह के होंगे प्रस्तावइस योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, समेत कमर्शियल भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे. अयोध्या विकास प्राधिकरण इसे विकसित करेगा. माना जा रहा है कि इस योजना के लगभग दस हजार लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. प्राधिकरण ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन की अनुमति के लिए भेज दी है. शासन की अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. एडीए सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन की अनुमति मिलते ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति जमीन की दरें तय करेगी. इन्हीं दरों के आधार पर 70 एकड़ जमीन को किसानों से खरीदने का काम शुरू होगा. प्राधिकरण जमीन लेने के बाद उसे विकसित करके आम जनता के लिए भूखंड आवंटित करना शुरू करेगा.
एक विज्ञापन पर लोग करा रहे बुकिंग खास ये है कि प्राधिकरण की इस योजना पर अभी शासन की मुहर लगना बाकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह विज्ञापन प्राधिकरण ने जारी किया है. इस विज्ञापन में आम लोगों को इस योजना की जानकारी देते हुए 100 रुपये के शुल्क के साथ बुकिंग के लिए कहा गया है.
इस वायरल विज्ञापन को देखकर दर्जनों लोगों ने विकास प्राधिकरण के नाम बैंक में जमाकर के इसकी रसीद लगाकर अपनी बुकिंग पूरी मानकर इतरा रहे हैं. जबकि यह विज्ञापन अभी अधिकृत रूप से प्राधिकरण की ओर से जारी नहीं किया गया है.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

