Samachar Nama
×

Faizabad मंदबुद्धि युवक मिला,  पक्ष दावेदार

Ajmer पांच साल की बेटी के साथ विवाहिता लापता: गहने और नकदी भी ले गए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पैकोलिया थाना क्षेत्र के गड़हादलथम्हन गांव में दूसरे थाना क्षेत्र से गायब हुआ  मन्द बुद्धि युवक अभिषेक कुमार उर्फ टिड्डू पुत्र राजपाल लगभग 22 वर्षीय मिला है. गायब युवक के भाई प्रेम कुमार पुत्र राजपाल निवासी औड़ जंगल जहलीपुर थाना क्षेत्र सोनहा ने इस युवक के गायब होने की लिखित सूचना सोनहा थाने पर 29  को दी थी कि उसका भाई चाची के मायके कूकनगर ग्रन्ट थाना क्षेत्र खोड़ारे गया था वहां से भटक कर गड़हादलथम्हन पहुंच गया. हालांकि सोनहा थाने की पुलिस भी तलाश में जुटी थी.

खोजबीन के दौरान किसी तरह परिवार जनों को जानकारी मिली कि उसका भाई पैकोलिया थाना क्षेत्र के गड़हादलथम्हन गांव में रामप्रगट सिंह के घर मौजूद है.

पीड़ति परिवार को जानकारी होने पर शूक्रवार को लिखित सूचना पैकोलिया पुलिस को भी दे दी. उधर सोनहा थाने के उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार शुक्ल भी युवक के तलाश में जुटे थे. सूचना पर उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार शुक्ल भी पैकोलिया थाने पर पहुंचे पुलिस के सहयोग से मन्द बुद्धि युवक को पैकोलिया थाने लाया गया. इस मंदबुद्धि युवक के  परिवार वाले दावेदार निकले.

युवक के परिवार और गांव वालों का कहना है कि यह युवक औड़जंगल जहलीपुर में पैदा हुआ है और बड़ा भी हुआ. परिवार जन और सैकड़ों की संख्या में गांव के अन्य लोग भी सुबह से ही पैकोलिया थाने पर पहुंचकर आसरा लगाए बैठे थे .  पक्षों के बीच इस युवक को लेकर सुबह से ही खींचातानी चल रही थी शाम को लगभग 5 बजे जैसे ही युवक थाने पर आया अपने मां प्रभावती व परिवार के लोगों को देखा तो देखकर प्रफुल्लित हो गया और गांव के लोगों की भीड़ देख लोगों को पहचानने लगा और लोगों का चेहरा भी खिल उठा.

नों पक्षों के बीच समझौता होने पर मामला शांत हुआ. हालांकि  पक्ष से युवक के डी एन ए टेस्ट करवाने की बात सामने आई है. पैकोलिया थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने बताया कि नों पक्षों के बीच समझौता करवाकर युवक को उसके मां प्रभावती देवी को सुपुर्द करा दिया गया.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story