उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल के डॉक्टर ने एक नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. आरोपी के इस कुकृत्य में उसी अस्पताल की एक महिला नर्स और वार्ड ब्वॉय ने भी साथ दिया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवती ठाकुरद्वारा के काशीपुर रोड स्थित एवीएम अस्पताल में बीते दस माह से नर्स है. युवती के पिता ने दोपहर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 को शाम को बेटी अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी. रात करीब 11 बजे अस्पताल की ही एक दूसरी नर्स मेहनाज ने उससे कहा कि डॉ. शाहनवाज बुला रहे है. पहले उसने मना कर दिया लेकिन बाद में मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद उसे अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर स्थित डॉ. शाहनवाज के कमरे में ले गए. उसे कमरे में भेजकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. अंदर मौजूद डॉ. शाहनवाज ने उसके साथ उसके साथ दुष्कर्म किया. चीखने-चिल्लाने पर भी नर्स मेहनाज और जुनैद ने उसकी मदद नहीं की. दुष्कर्म करने के बाद डॉ. शाहनवाज ने धमकी दी कि इस बारे में उसने अगर मुंह खोला तो वह उसकी जान ले लेगा. आरोपी वॉर्ड ब्वॉय ने उसका फोन भी छिपा दिया ताकि वह किसी को फोन न कर सके.पीड़िता ने अगले दिन सीनियर नर्स सुदेश को घटना की जानकारी और घर वालों को आपबीती बताई. परिजन उसे लेकर ठाकुरद्वारा थाने पर पहुंचे. नर्स से रेप की घटना सुन पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसएचओ ठाकुरद्वारा राजीव चौधरी ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क